रायगढ़। शहर की अग्रणी सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर के सभी सदस्यों ने विगत वर्ष की तरह इस बार भी पाँच सितंबर शिक्षक दिवस के दिन शिक्षकों के सम्मान के लिए कार्यक्रम का आयोजन अध्यक्ष मनीष जायसवाल, सचिव नयन अग्रवाल व कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में किया।
कार्यक्रम का आयोजन डिवाइन स्कूल में किया गया। सर्वप्रथम सदस्यों ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ राधाकृष्ण की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं अध्यक्ष मनीष जायसवाल व सचिव नयन अग्रवाल ने गुरुओं के प्रति अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त किया। वहीं उद्बोधन के पश्चात क्लब के सदस्यों ने डिवाइन पब्लिक स्कूल झलमला में शिक्षक दिवस की खुशी में 50 शिक्षकों को कॉफी, कप, डायरी, पेन का उपहार देकर सम्मानित किया।इसी तरह क्लब के वरिष्ठ प्रोफेसर रामजीलाल अग्रवाल का और मनोज श्रीवास्तव का भी किया सम्मान किया गया। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम अध्यक्ष मनीष जायसवाल और पूरन पटेल सहित क्लब सचिव नयन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल, उत्पल जायसवाल, मनोज बेरीवाल, प्रदीप अग्रवाल, मनोज श्रीवास्तव, रामजीलाल अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, गिरधर खेमका, अशोक मित्तल सहित सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान।
रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर ने मनाया शिक्षक दिवस
