रायगढ़। चुनाव आयोग के निर्देश पर हटाये गए रायगढ़ बिलासपुर कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों की जगह अब नई पदस्थापना के आदेश जारी कर दिये गए हैं। चुनाव आयोग को भेजे गए पैनल के आधार पर रायगढ़ के नये कलेक्टर के रूप में कार्तिकेय गोयल के नाम पर सहमति बनी है। साथ ही साथ बिलासपुर कलेक्टर अवनीश कुमार शरण को प्रभार सौंपा जा रहा है। कार्तिकेय गोयल वर्तमान में पंचयात विभाग के संचालक पद पर कार्यरत थे और वहीं अवनीश शरण छत्तीसगढ़ संचालक तकनीकी शिक्षा, रोजगार एवं प्रशिक्षण तथा अति. प्रभार मुख्य कार्यपालन अधिकारी राज्य कौशल विकास प्राधिकरण में पदस्थ थे। उन्हें बिलासपुर कलेक्टर का प्रभार सौंपा गया है। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी इस आदेश के तहत अवनीश कुमार शरण को बिलासपुर जिले का कलेक्टर का प्रभार दिया गया है, वहीं कार्तिकेय गोयल को रायगढ़ कलेक्टर बनाया गया है। इसके अलावा सुश्री इफ्फत आरा को संयुक्त सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, प्रबंध संचालक मार्कफेड एवं प्रबंध संचालक नान का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
रायगढ़ डीआईजी रामगोपाल गर्ग बने दुर्ग के नए एसपी
कार्तिकेय गोयल रायगढ़ के नये कलेक्टर
बिलासपुर में अवनीश कुमार शरण को दी गई कमान
