रायगढ़। विगत दिनों सीएमएस इंफोसिस्टम कंपनी के कलेक्टशन एजेंट ने रायगढ़ व जामगां रेलवे के टिकट काउंटर से पांच लाख 75 हजार रुपए लेकर फरार हो गया था, जिससे मामला दर्ज होने के बाद जीआरपी द्वारा लगातार जांच के बाद गुरुवार को चांपा स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है। जिससे आरोपी के कब्जे से एक लाख 95 हजार नगद व एक नया मोबाइल फोन जब्त किया गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार विगत पांच अक्टूबर को सीएमएस कंपनी बिलासपुर के शाखा प्रबंधक मुकेश गिरी गोस्वामी ने पांच अक्टूबर को रायगढ़ जीआरपी में लिखित शिकायत दर्ज कराया था कि जांजगीर जिला के सारागांव निवासी राकेश कुमार देवांगन पिता महेश देवांगन (30 वर्ष) एजेंट का काम करता था, जो रेलवे के टिकट काउंटर में जमा होने वाले राशि को कलेक्शन कर बैंक में जमा कराता था। जिससे 26 सितंबर को भी उसने रायगढ़ व जामगां बुकिंग कार्यालय से 05 लाख 75 हजार रुपए संग्रहित किया है, लेकिन उक्त रकम को बैंक में जमा न कर मोबाइल बंद कर फरार हो गया है। जिससे जीआरपी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अमानत में खयानत का धारा 409 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया था। जिससे गुरुवार को रायगढ़ जीआरपी को मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी राकेश देवांगन चांपा स्टेशन में देखा गया है, जिससे जवानों ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर रायगढ़ लाई है।
वहीं पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ किया तो उसने बताया कि घटना दिनांक 26 सितंबर को उसने पांच लाख 75 हजार 40 रुपए बुकिंग कार्यालय से संग्रहित करने के बाद वह मोबाइल बंद कर कोरबा चला गया, जहां सबसे पहले 32 हजार 999 रुपए का एक ओप्पो का मोबाइल खरीदा, इसके बाद कोरबा से हरिद्धार एवं दिल्ली गया जहां गबन रकम में से दो लाख रुपए को हरिद्धार एवं 80 हजार रुपए को दिल्ली में खर्च करना बताया। साथ ही दो हजार के 50 नोट कुल एक लाख रुपए को हरिद्धार में अज्ञात व्यक्ति से 30 हजार रुपए लेकर बदली कर दिया एवं अन्य रकम रायपुर तथा आने-जाने में खर्च होना बताया है। साथ ही शेष राशि एक लाख 95 हजार रुपए एवं 32 हजार 999 रुपए का मोबाइल को जब्त कर कोर्ट में पेश किया गया है। वहीं आरोपियों के गिरफ्तारी में जीआरपी रायगढ़ थाना प्रभारी एनआर भगत, प्र.आर. सितेंद्र सिंह, आरक्षक अवधेश मिश्रा, लकेश्वर मिरी व महिला आरक्षक देवती का योगदान रहा।
कंपनी के नियम से परेशान था आरोपी
पुलिस ने बताया कि जब आरोपी से रुपए लेकर भागने के संबंध में बात किया गया तो उसने बताया कि सीएमएस कंपनी में एक जुलाई को नौकरी में लगा था, जिससे कंपनी द्वारा कहा गया था कि उसे हर माह 25 हजार रुपए दिया जाएग, लेकिन जब महिना पुरा हुआ तो कंपनी के शाखा प्रबंधक द्वारा उसे मात्र सात हजार रुपए दिया गया और कहा गया कि अगले माह शेष राशि मिलेगा, लेकिन अगले माह भी मात्र चार हजार रुपए दिया गया, जिससे परेशान होकर उसने कलेक्शन की राशि को लेकर फरार हो गया था।
टिकट कलेक्शन का रुपए लेकर फरार होने वाला एजेंट गिरफ्तार
आरोपी के कब्जे से एक लाख 95 हजार नकद व एक मोबाइल जब्त
