रायगढ़। शहर के अग्र समाज के बंधुगण हर वर्ष अग्र कुल शिरोमणि पूरे विश्व को मानवता प्रेम व एकता का अमर संदेश देने वाले महाराजा अग्रसेन की जयंती को बड़ी श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाते हैं साथ ही समाज के सभी उम्र के लोगों के स्वस्थ मनोरंजन के लिए विविध मनभावन प्रतियोगिता का आयोजन भी करते हैं। जिसका अग्र समाज के सभी लोग आनंद लेते हैं। इस बार भी महाराजा अग्रसेन जी की 5149 वीं जयंती को यादगार ढंग से मनाने की तैयारी में कार्यक्रम के संयोजक सुप्रसिद्ध समाजसेवी सुनील अग्रवाल लेंध्रा व कार्यक्रम अध्यक्ष अनूप रतेरिया के विशेष मार्गदर्शन में अग्र समाज के सभी वर्ग के लोग जुटे हैं।
आज महाराजा अग्रसेन जयंती के पूर्व शहर के अग्रोहा भवन में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया।जिसमें अध्यक्ष अनूप रतेरिया भुट्टो ने बताया कि अग्र समाज के कुल प्रवर्तक अग्रसेन महाराज की 5149वीं जयंती 12 सितंबर से 24 तक 13 दिन धूमधाम से मनाई जाएगी। इस वर्ष कुल 55 कार्यक्रम होंगे, जिसमें 6 महीने के दूधमुंहे बच्चे के अन्नप्राशन और युवाओं के लिए क्रिकेट से लेकर बुजुर्गों के लिए भी आकर्षक प्रतियोगिताएं होगी। इसी तरह अग्रसेन जयंती महोत्सव से जुड़े पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से बताया कि इस वर्ष राजस्थानी लोकनृत्य, 6 माह के दूधमुंहे बच्चे के अन्नप्राशन से लेकर मिस-मिसेस प्रोग्राम और बुजुर्ग महिलाओं के लिये भी नए कार्यक्रम होंगे। अग्रसेन जयंती में अबकी बार रिल्स बनाओ प्रतियोगिता को भी प्राथमिकता दी गई है। समाज की नवोदित प्रतिभाओं को निखारने एकजुटता के पुनीत उद्देश्य को लेकर यह जयंती आयोजित की जाती है। पिछले वर्ष वैवाहिक जीवन के 50 बरस पूरे करने वाले अग्र दम्पत्तियों को मंच से सम्मानित किया गया। इसी तरह इस साल भी सामाजिक संस्थाओं के प्रमुखों का सम्मान होगा। साथ ही सामाजिक जनजागरूकता के पोस्टर लगाए जाएंगे।
इनकी रही उपस्थिति
प्रेस कांफ्रेंस में अग्रसेन समारोह के संयोजक सुनील अग्रवाल (लेन्ध्रा), अध्यक्ष अनूप रतेरिया, मुकेश मित्तल, बजरंग अग्रवाल, विनोद महमिया,मुकेश गोयल प्रखर प्रवक्ता,मीडिया प्रभारी प्रकाश निगानिया, ऐश अग्रवाल, विमल रक्तवीर, अधीश रतेरिया व अग्रसेन जयंती महिला पदाधिकारी अध्यक्ष कविता बेरीवाल, उपाध्यक्ष रीना बापोडिय़ा, कशिश अग्रवाल, शालू अग्रवाल सहित अग्र समाज के अनेक लोगों की उपस्थिति रही।
12 से 24 तक महाराजा अग्रसेन जयंती की शहर में रहेगी धूम, एक से बढक़र एक सामाजिक प्रतियोगिता का आयोजन
