रायगढ़। इस वर्ष ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन की गाइड के द्वारा छत्तीसगढ़ फुटबॉल एसोसिशन के द्वारा पहला अंडर 17 फुटबॉल लीग का आयोजन कर रही है जो कि 14 जनवरी से शुरू हो चुकी है। ये लीग लगभग 3 महीनो तक चलेगी ।इसमें छत्तीसगढ़ के अलग अलग शहरों के 8 फुटबॉल क्लब हिस्सा ले रहे । जिसमे 4 क्लब रायपुर , 1 क्लब भिलाई, 1 क्लब बिलासपुर , 1 क्लब नारायणपुर से है ।इस कड़ी में रायगढ़ से दा फुटबॉल एकेडमी एंड क्लब की टीम भी इस लीग में हिस्सा लिया हैं ये रायगढ़ के इतिहास में पहली बार है कि कोई क्लब किसी भी तरह के आधिकारिक लीग की हिस्से दारी कर रही हैं इस लीग के मैच घरेलू और अन्य क्लबों के शहर जा कर उनके मैदानों में खेलने के तर्ज पर हो रहे हैं इसमें हर क्लब को 14 मैच खेलने होंगे । जिसमे की 7 मैच घरेलू और 7 अन्य क्लबों के मैदान पर जाकर इस लीग के सारे मैच मंगलवार एवम बुधवार को खेले जा रहे है। लीग में दा फुटबॉल एकेडमी ने अपने खिलाडिय़ों के साथ रायगढ़ के अन्य क्लबों के खिलाडिय़ों को भी अपनी टीम मे शामिल किया है इस को खेलने से रायगढ़ जिले के खिलाडिय़ों को अच्छा अनुभव मिलेगा और खिलाडिय़ों के विकास में भी विस्तार होगा।
पहला अंडर 17 छत्तीसगढ़ फुटबॉल लीग चैंपियन का आयोजन शुरू

By
lochan Gupta

You Might Also Like
खबरें और भी है....
