रायगढ़। विगत दिवस शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंगुरसिया में आगाज फाउंडेशन एवं रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण का कार्य किया गया। इसके अंतर्गत छायादार और फलदार पेड़ लगाए गए हैं।छायादार में नीम, करंज, अमलतास, छतवन, गुलमोहर पेल्टा फार्म, केसियासयमिया सेमिया और फलदार में आम अमरूद आंवला जामुन लगाए गए। वहीं पौधारोपण के इस पुनीत कार्य में आगाज फाउंडेशन प्रमुख मोनिका इजारदार,मुक्ति मनी, रामदास द्रौपदी फाउंडेशन टीम प्रमुख राम यादव व शाला परिवार से के आर चौहान, संगीता नंदे, आर जी सिंह, वर्षा मेहर, ममता चौबे, देव खांडे सहित अनेक सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा व सभी ने आगाज फाउंडेशन एवं रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के इस नेक पहल की सराहना करते हुए पौधारोपण व उसके संरक्षण करने का भी संकल्प लिया।
वहीं नामचीन समाज सेवी सुनील रामदास का कहना है कि आज हमारे समाज के सम्मानीय लोग व बच्चे इस महाअभियान से जुडक़र पौधारोपण व वृक्षारोपण कार्य में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं। इसका लाभ हमारी भावी पीढ़ी को निश्चित रुप से मिलेगा। जीवन में निरोग व दीर्घायु जीवन के लिए पर्यावरण का स्वच्छ रहना नितांत जरुरी है।इसलिए समाज के लोगों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण व वृक्षारोपण करें साथ ही उसका संरक्षण भी तभी भविष्य में हमारी भावी पीढ़ी को इसका लाभ मिलेगा।
बंगुरसिया विद्यालय में किया गया पौधारोपण
आगाज फाउंडेशन व रामदास द्रोपदी फाउंडेशन की अभिनव पहल
