रायगढ़। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने चुनाव आयोग के निर्देश पर तत्काल पालन करते हुए अपने कनिष्ठ अधिकारी सीईओ जिला पंचायत को चार्ज देकर अपनी निष्पक्षता का उदाहरण पेश किया है। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में चुनाव की रणभेरी बजते ही संपूर्ण प्रशासन चुनाव आयोग की जद में आ गया है। इस पर चुनाव आयोग ने अपनी जानकारी के आधार पर निर्णय लेते हुए कलेक्टर रायगढ़ सहित 8 अधिकारियों को अपने प्रभार से हटने का निर्देश दिया और अपने अधीनस्थ को चार्ज देने के लिए निर्देशित किया। जिसमें जिला कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा से बातचीत पर उन्होंने बताया कि तत्काल निर्देश का पालन करते हुए जिला पंचायत सीईओ जितेन्द्र यादव को चार्ज सौंप दिया है। बहरहाल, निर्देश का पालन तो किया गया है लेकिन कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा की कार्यशैली से जनता काफी खुश थी।
कलेक्टर ने जिपं सीईओ को सौंपा चार्ज
By
lochan Gupta