बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल के अंतर्गत रेलवे लोको कॉलोनी प्राइमरी स्कूल में बच्चों के लिए वाणिज्य विभाग के स्पेशल सेल की टीम द्वारा फायर सेफ्टी एवं फर्स्ट एड प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बच्चों को आकस्मिक परिस्थितियों में सुरक्षित रहने एवं सतर्कता बरतने के उपायों से अवगत कराना था।
प्रशिक्षण के दौरान टीम के विशेषज्ञों ने बच्चों को आग लगने की स्थिति में सुरक्षित तरीके से बाहर निकलने, प्राथमिक उपचार देने की विधियों तथा आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया देने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान बच्चों को सिखाया गया कि आग लगने की स्थिति में क्या कदम उठाए जाएं और कैसे प्राथमिक उपचार द्वारा किसी घायल व्यक्ति की मदद की जा सकती है 7 उन्हें प्राथमिक सुरक्षा उपाय, आपदा के समय की सतर्कता तथा समन्वय के तरीके भी सिखाए गए। इस प्रशिक्षण अभियान में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सीखी गई तकनीकों का व्यावहारिक अभ्यास भी किया। रेलवे प्रशासन द्वारा समय-समय पर विभिन्न रेलवे परिसरों, कार्यालयों, स्टेशनों एवं विद्यालयों में ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, ताकि आकस्मिक परिस्थितियों में लोग सतर्क रहकर त्वरित एवं सुरक्षित कदम उठा सकें। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने टीम का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे उपयोगी प्रशिक्षण आयोजित करने की अपेक्षा जताई। वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह ने बताया इस प्रकार के प्रशिक्षण सत्र न केवल बच्चों की सुरक्षा के लिए आवश्यक हैं, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाते हैं। इस प्रशिक्षण सत्र ने बच्चों में आत्मरक्षा और दूसरों की सहायता करने की भावना को प्रबल किया है, जो उनके समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।
रेलवे लोको कॉलोनी प्राइमरी स्कूल में फायर सेफ्टी टीम एवं फर्स्ट एड प्रशिक्षण का सफल आयोजन
दुर्घटना से बचाव के लिए जागरूक हुए नन्हें विद्यार्थी
