रायपुर। पाकिस्तान का ड्रग्स पंजाब के रास्ते रायपुर लाया जा रहा है। ड्रग्स की डिलीवरी में लड़कियों का इस्तेमाल हो रहा है, ताकि पुलिस को भनक ना लगे। वीडियो और लोकेशन शेयरिंग के जरिए ग्राहकों को डिलीवरी दी जा रही है। युवतियां ड्रग्स को ऐसे स्थान पर छोडक़र वीडियो और फोटो शेयर करती हैं, जहां लोग आसानी से पहुंच सकें। रायपुर में 57 लाख की हेरोइन पकड़ाने के बाद इसका खुलासा हुआ है। पुलिस ने ष्ट्र की छात्रा समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें पति-पत्नी भी शामिल है। आरोपियों से 273.19 ग्राम हेरोइन मिली है। यह पूरी कार्रवाई कबीर नगर थाना पुलिस समेत क्राइम ब्रांच ने की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट में एक्शन लिया है। पुलिस के अनुसार पंजाब से दो युवक ड्रग्स छोडऩे आते है। ट्रेन से ड्रग्स लेकर आते और स्टेशन में देकर चले जाते हैं। इसके अलावा ट्रक, बस और अन्य साधनों से भी ड्रग्स रायपुर भेजा जा रहा है। मनमोहन कई बार ड्रग्स खरीदने पंजाब जा चुका है। वह अपने ट्रक में ड्रग्स छिपाकर लाता था। उसका पंजाब व हरियाणा के ड्रग्स तस्करों से सीधा कनेक्शन है, जो पाकिस्तान से ड्रग्स मंगाकर देते हैं।
चाय डिस्पोजल, चॉकलेट के रैपर, गुटखे की पाउच, माचिस की डिब्बी से समेत अलग-अलग वस्तुओं में ड्रग्स की तस्करी की जाती है, ताकि किसी को शक न हो। ले जाने में भी किसी तरह की दिक्कत न हो। मनमोहन से 200 लोग जुड़े हुए हैं जो ड्रग्स खरीदते हैं। मनमोहन ने पिछले ढाई साल में दो करोड़ रुपए का ड्रग्स बेचा है। आरोपी के खाते में 250 बार ट्रांजेक्शन हुआ है।
चॉकलेट-गुटखे की पाउच में ड्रग्स सप्लाई, ढाई साल में 2 करोड़ का ड्रग्स बेचा



