बिलासपुर। कृषि और स्वास्थ्य क्षेत्र में लाइफ साइंस की अग्रणी वैश्विक कंपनी बायर ने फंगीसाइड (फफूंदनाशक) ‘फेलुजीत’ लॉन्च करने की घोषणा की है। इसे धान के खेत में फसल के सभी हिस्सों को शीथ ब्लाइट से बचाने के लिए तैयार किया गया है। इस उत्पाद को जुलाई से देश के सभी प्रमुख धान उत्पादक राज्यों में उपलब्ध कराया जाएगा। भारत, बांग्लोदश एवं श्रीलंका में बायर के क्रॉप साइंस डिवीजन के क्लस्टर कॉमर्शियल लीड मोहन बाबू ने कहा, ‘फेलुजीत एक प्रभावी समाधान है, जिससे शीथ ब्लाइट को बेहतर तरीके से नियंत्रित किया जा सकता है। इससे किसानों के लिए पूरी प्रक्रिया सुगम हो जाएगी। चावल वैश्विक खाद्य सुरक्षा में अहम भूमिका निभाता है, ऐसे में हमारी यह नवाचार किसानों को कम स्प्रे में अधिक प्रभावी रोग नियंत्रण की सुविधा देता है, जिससे वे अपने संसाधनों का बेहतर प्रबंधन कर पाते हैं और बढ़ती कृषि चुनौतियों के बीच अपनी आय में भी वृद्धि कर सकते हैं।
कृषि क्षेत्र कीटों और रोगों से जुड़ी लगातार बढ़ती चुनौतियों का सामना कर रहा है, ऐसे समय में बेयर का ‘फेलुजीत’ धान की मिट्टी जनित शीथ ब्लाइट बीमारी के प्रबंधन के तौर-तरीकों में क्रांतिकारी बदलाव लाने की क्षमता रखता है। ‘फेलुजीत’ पेनफ्लूफेन और टेबुकोनाज़ोल की विशेष संयोजन तकनीक से युक्त है। डुअल एक्शन फॉर्मूलेशन की अपनी खूबी की मदद से यह फंगीसाइड पौधे के प्रत्येक हिस्से में शीथ ब्लाइट को बढऩे से रोकता है। इससे किसानों को एक भरोसेमंद समाधान मिलेगा और फसल की उत्पादकता एवं गुणवत्ता दोनों में सुधार होगा। फेलुजीत के एक बार के छिडक़ाव से ही बेहतर नतीजे मिलेंगे। यह बाजार में उपलब्ध मौजूदा समाधानों की तुलना में दोगुना प्रभावी है। यानी किसान बार-बार छिडक़ाव के बिना ही इस बीमारी को प्रभावी तरीके से रोक सकेंगे। इससे समय और श्रम की लागत, दोनों में बचत होगी।
‘फेलुजीत’ की असल खूबी इसके डुअल एक्शन फॉर्मूलेशन में छिपी है। इसमें राइजोक्टोनिया को नियंत्रित करने के लिए दो एक्टिव इनग्रेडिएंट्स का प्रयोग किया गया है। राइजोक्टोनिया ही शीथ ब्लाइट का प्रमुख कारण है। इस इनोवेटिव तरीके से न केवल प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित होता है, बल्कि इससे छिडक़ाव की संख्या कम करते हुए सस्टेनेबल फार्मिंग प्रैक्टिस को भी बढ़ावा मिलता है। 320 मिलीलीटर और 1 लीटर की सुविधाजनक पैकिंग में उपलब्ध फेलुजीत शील्थ ब्लाइट से लडऩे की दिशा में एक महत्वपूर्ण शस्त्र बनने के लिए तैयार है।
बायर ने धान की फसल को शीथ ब्लाइट से बचाने के लिए लॉन्च किया फेलुजीत
बायर ने धान की फसल को शीथ ब्लाइट से बचाने के लिए लॉन्च किया फेलुजीत
