बिलासपुर। यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा एक और महत्वपूर्ण पहल की गई है। यात्रियों के लिए खुशखबरी यह है कि गाड़ी संख्या 18236/18235 बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस में पहली बार स्थायी रूप से एक वातानुकूलित (एसी-2) श्रेणी के कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस नई सुविधा के साथ अब यात्री इस गाड़ी में वातानुकूलित श्रेणी में सुखद व अधिक आरामदायक यात्रा कर सकेंगे।
यह सुविधा गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस में बिलासपुर से दिनांक 01 अगस्त 2025 से तथा गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस में भोपाल से दिनांक 03 अगस्त 2025 से प्रभावी होगी। वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधाओं में निरंतर सुधार हेतु प्रतिबद्ध है। यह पहल न केवल यात्रा अनुभव को बेहतर बनाएगी बल्कि यात्रियों को सुखद व अधिक आरामदायक यात्रा का अहसास कराएगी।
वातानुकूलित श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों की विशेष सुविधा हेतु महत्वपूर्ण पहल
बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस में एक वातानुकूलित (एसी-2) कोच की सुविधा, यात्रियों की यात्रा होगी और भी सुखद व अधिक आरामदायक



