खरसिया। धर्म नगरी खरसिया के छपरी गंज स्थित झुंझनु वाली दादी राणी सती मंदिर में दादी जी का भादवा अमावस्या बड़ी धुम धाम से राणी सती सेवा समिति द्वारा दो दिनों तक मनाया गया। आज चुंदड़ी चूड़ा सिंगार, आरती पूजन के पश्चात भंडारे का प्रसाद दोपहर प्रारम्भ किया गया तत्पश्चात गोंदिया से पधारी सुप्रसिद्ध मंगल पाठ गायिका शानू मनीष अग्रवाल गोंदिया ने अपने संगीत में मंगल पाठ से भक्ति का अलख जगाते हुए श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया पतिव्रता सती सावित्री महिलाओं ने मंगल पाठ में बढ़ चढक़र हिस्सा लिया और दादी के जयकारों से पूरा मोहल्ला गूंज उठा। दादी राणी सती जी के मंदिर को रंग बिरंगी विद्युत झालरो से सजाया गया। श्री झुंझनु वाली राणी सती धर्मादा ट्रस्ट व राणी सती सेवा समिति के सभी लोगो के अथक प्रयास और मेहनत से कार्यक्रम भव्यता के साथ संपूर्ण हुआ। बताते चलें कि ट्रस्ट द्वारा श्री रानी सती दादी मंदिर का जीर्णोद्धार किया जा रहा है एवं उसे विशाल रूप प्रदान किया जा रहा है।