खरसिया। वीपीएम शासकीय महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरसिया में विधायक पत्थलगांव एवं पूर्व सांसद,श्रीमति गोमती साय के मुख्य आतिथ्य में वार्षिक छात्र स्नेह सम्मेलन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति और छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति पर आधारित लोक नृत्य, एकल नृत्य, गीत, नाटक आदि की मनमोहक प्रस्तुति हुई।वार्षिक छात्र स्नेह सम्मेलन के प्रथम चरण में रंगोली , चित्रकला, मेंहदी, सलाद सज्जा, प्रश्न मंच,पाक कला, तत्कालिक भाषण, वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।द्वितीय चरण में 25 फरवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई। सरस्वती वंदना और राज्यगीत के पश्चात् समस्त अतिथियों का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमति गोमती साय ने समस्त छात्रों, महाविद्यालयीन शिक्षकों एवं कर्मचारियों को स्नेह सम्मेलन की बधाई शुभकामना देते हुए , अनुशासन का विद्यार्थी जीवन में महत्व को बताया। कार्यक्रम अध्यक्ष श्री कमल गर्ग (पूर्व अध्यक्ष, नगरपालिक परिषद,खरसिया) ने महाविद्यालय के विकास के लिए पूर्ण प्रयास करने की बात कही। विशिष्ट अतिथि महेश साहू ( पूर्व कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष,साहू समाज) , सतीश अग्रवाल (पूर्व एल्डरमैन, नगर पालिका परिषद),विजय शर्मा, राकेश अग्रवाल,सौरव अग्रवाल भी उपस्थित रहें। प्राचार्य डॉ. आर के तिवारी ने अपने प्रतिवेदन में महाविद्यालय के विकास पर प्रकाश डाला।वहीं, सुसज्जित वेशभूषा में देशभक्ति, छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति-सुवा, करमा ददरिया, नशामुक्ति, आदि पर एकल नृत्य युगल नृत्य, समूह नृत्य, नाटक, तथा गीत की बेहतरीन प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को सफल बनाया। एनसीसी एवं एनएसएस वैलेंटियर ने कार्यक्रम के अंत तक विशेष सहयोग प्रदान किए मंच संचालन चित्रांशू कुमार (बीकॉम सेकंड ईयर) व कुसुमलता साहू (बीएससी सेकेंड ईयर) ने किया। आभार प्रदर्शन डॉ. मोहम्मद तलहा एवं कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा महाविधालय के प्राचार्य डॉ आरके तिवारी ने की। इस अवसर पर क्षेत्र के सम्मानीय जन प्रतिनिधि, नगरपालिका के पार्षद, एल्डरमैन, अधिकारी, पत्रकार, गणमान्य नागरिक महाविद्यालय के समस्त प्रोफेसर, कर्मचारी, छात्र, भूतपूर्व छात्र उपस्थित रहे।