रामपुर (करतला)। सरस्वती शिशु मंदिर रामपुर विकासखंड करतला जिला कोरबा में श्री कृष्ण जन्मोत्सव हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। गौरतलब हो कि सुदूर वनांचल में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर रामपुर विकासखंड करतला जिला कोरबा ग्रामीण अंचल में एकमात्र संस्कारित शिक्षा का केंद्र है,यहां संस्कृति के संरक्षण के साथ सांस्कृतिक विरासतों के प्रति सम्मान सहज ही सिखाई जाती है।इसी तारतम्य में श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर राधा कृष्ण की झांकी विगत 25 वर्ष से विद्यालय द्वारा निकाली जा रही है। इस वर्ष भी विद्यालय प्रांगण से झांकी निकलकर बस्ती के संगम चौक होते हुए दशहरा चौक अर्धनारीश्वर चौक
बस स्टैंड से वापस सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में समापन हुआ। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के पावन अवसर पर मुख्य चौक चौराहों पर मटकी फोड़ कार्यक्रम किया गया।श्रीकृष्ण राधा की झांकी के साथ ग्राम भ्रमण के दौरान प्रत्येक घरों से आरती की थाल सजाकर राधा सजाकर आरती की गई।पुरे ग्राम में कृष्णमय वातावरण बना था। विद्यालय के संयोजक और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला बौद्धिक प्रमुख ईश्वर श्रीवास ने बताया कि सरस्वती शिशु मंदिर की शिक्षा प्रणाली संस्कारोंमुखी शिक्षा के साथ सांस्कृतिक विरासतों के संरक्षण हेतु प्रतिबद्ध है।विद्यालय के प्रधानाचार्य दर्शन दीवान, आचार्य अनिल पटेल, हिमांचल केंवट, रोजन खान,आचार्या श्रीमती करुणा महंत, श्रीमती मिथलेश चंदेल, श्रीमती जानकी राठौर, श्रीमती दामिनी पटेल, श्रीमती अंजली ठाकुर का पूरे कार्यक्रम में सराहनीय सहयोग रहा। पूरे कार्यक्रम में विद्यालय के अभिभावक सलाहकार मंडल के सदस्य और ग्रामीण जन की उपस्थिति रही।
सरस्वती शिशु मंदिर रामपुर में हर्ष के साथ माना श्रीकृष्ण जन्मोसव
सरस्वती शिशु मंदिर रामपुर में हर्ष के साथ माना श्रीकृष्ण जन्मोसव
