जांजगीर-डभरा। सक्ती जिले में दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। रविवार की रात को पारिवारिक गुटबाजी और आपसी रंजिश के चलते गांव में 45 वर्षीय सर्वेदास महंत की निर्मम हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने सर्वेदास को पहले घर से बाहर खींचकर निर्वस्त्र किया, फिर पूरे गांव में घसीटते हुए तीन घंटे तक बेरहमी से लाठी-डंडों और लात-घूसों से उसकी पिटाई की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपियों ने मृतक सर्वेदास के बेटे की भी पिटाई की, जिससे उसकी हालत भी नाजुक बताई जा रही है। पूरा मामला डभरा थाना क्षेत्र के दर्राभाठा बगरैल गांव का है। पूरे मामले में डभरा पुलिस पर गंभीर आरोप लगा है।
मृतक सर्वेदास की पत्नी कांति महंत ने बताया कि आरोपी अपने पूरे परिवार के साथ करीब 17 से 18 लोग घर में घुसे, जिसमें महिलाएं भी शामिल थी। सभी ने मिलकर उसके पति को जबरन घर से घसीटकर ले गए और नग्न कर लाठी-डंडे से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची मगर, आरोपियों की धमकी सुन उल्टे पांव भाग निकली। वहीं 108 एम्बुलेंस की टीम को भी बुलाया था मगर, वो भी आरोपियों के डर से शव को हाथ लगाए बगैर लौट गई। मृतक सर्वेदास की पत्नी कांति महंत ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के हिसाब से एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने एफआईआर में महिला आरोपियों के नाम नहीं डाले हैं। उन्होंने बताया कि घटना के बाद वो तुरंत थाने पहुंची थी मगर, उसे घंटों तक पुलिस की मदद नहीं मिली और उसकी पति की जान चली गई। वारदात के दौरान मृतक सर्वेदास का बेटा भी हमलावरों के निशाने पर आ गया। उसे भी लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा गया, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आई है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि घटना इतनी भयावह थी कि लोग डर के मारे अपने घरों में दुबके रहे। किसी ने बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं की।
पुलिस ने नौ लोगों को किया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, इस घटना के पीछे पुराना विवाद और आपसी रंजिश मुख्य कारण है। बताया जा रहा है कि मृतक सर्वेदास महंत और आरोपियों के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा था, जो आखिरकार खून खराबे में बदल गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही डभरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल बेटे को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डभरा पुलिस ने मामले में नौ लोगों पीला दास महंत, रोहित दास महंत, सुफल दास महंत, चमरू दास महंत, कृष्ण दास महंत, मन्नू दास महंत, कमल दास महंत, दुर्जन दास महंत, सुनील दास महंत के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है।
ग्रामीण को नग्न कर गांव में घसीटा, लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ली जान
बेटे को भी नहीं छोड़ा, पारिवारिक गुटबाजी और आपसी रंजिश के चलते हुई वारदात, डभरा क्षेत्र की घटना
