पखांजुर। बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे दूसरे दिन मितानिन दीदियों ने धरना स्थल पर पहुँच कर समर्थन देते हुए कहा हमारे पखांजुर अस्पताल की व्यवस्था चरमरा गई न डॉक्टर है न स्टाफ है और न ही कोई लैब,ब्लैड बैंक की व्यवस्था है जबकि इस सिविल अस्पताल के भरोसे है।
ये वही मितानिन बहनें हैं जो गाँव-गाँव, घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की चिंता करती हैं, बीमार को अस्पताल पहुँचाती हैं, गर्भवती माताओं की देखभाल करती हैं, और समाज के सबसे कठिन हालात में भी सेवा में जुटी रहती हैं। उनका आज हमारे साथ खड़ा होना सिफऱ् समर्थन नहीं है, बल्कि यह इस बात का प्रमाण है कि हमारी लड़ाई केवल हमारी नहीं, बल्कि हर उस नागरिक की है जो बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था चाहता हैं जब तब माँग नहीं मानी जाती तब तक इस अनिश्चित कालीन धरना का समर्थन करेंगे ऐसा मितानिन दीदीओं नें सन्देश दिया।
मितानिन बहनों ने भी साफ कहा है- हम वर्षों से स्वास्थ्य व्यवस्था में अपनी जान लगा रहे हैं, लेकिन अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी, सुविधाओं की कमी और सरकार की लापरवाही ने हालात को बद से बदतर बना दिया है।जिसमेें मुख्य रूप से मितानिन संघ के ब्लॉक समन्वयक रीमती दीपिका मंडल, अध्यक्ष श्रीमती रला दे, उपाध्यक्ष दीपिका माली, मिडिया प्रभारी अर्चना पाल, सदस्य विना सरकार, मिना मंडल, रीना सयाल, गौरी दास, सवर्णी मंडल, शिवानी सज्जन, ममता सरकार, गीता दास, मोनिका दास, तारामानी दास, चंचला फौजदार, रिंकू मंडल एवं सैकड़ों की संख्या मे मितानिन दीदीओं नें अपना बहुमूल्य समर्थन दिये एवं प्रदर्शन कारिओ मे मुख्य रूप से इंद्रजीत विश्वास, रुपसिंह पोटाई, राजदीप हालदार, सुप्रकाश मलिक, अमर मंडल, गोपाल कुंडू,रबिन विश्वास, नेपाल राय, सिद्धार्थ बधाई, भुवन बढ़ाई, नीलाक्षी विश्वास, संगीता, मनीषा जायसवाल,निहार सरकार,भावेश चक्रवर्ती, हर्षित मृधा,अनिवास राय,विक्रम मल्लिक,गौतम विश्वास, प्रदीप सरकार, संजय राय, सुब्रत राय प्रणव देवनाथ, देवाशीष विश्वास,विकास मंडल, अमरेश मंडल, लखन देवनाथ,आशीष देवांगन, किशोर सिकदार,सपन विश्वास,सुमित टिकेदार, रमेन सरकार, दीपांकार सरकार, पुलिन राय, मिंटू चक्रवर्ती, सचिन मल्लिक, दिलीप विश्वास, प्रदीप बाइन, दीपांकर अरिंदा,मन्नू कोवाची,मणिशंकर मंडल, संजय खसवा,अनादि बैद्य, विधान मंडल, अमल बढ़ाई अमृत डाकूआ, इंद्रजीत राय,गब्बर लकड़ा,बापि शील
अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को मितानिन दीदीओं का समर्थन
