रायगढ़। फेड चेश वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में दिव्या देशमुख को मिली जीत पर बधाई देते हुए विधायक रायगढ़ वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा दिव्या के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन से देश वासी गौरांवित है। दिव्या ने अपने प्रदर्शन से नया इतिहास रच दिया है। 19 साल की बेटी दिव्या देशमुख ने इस प्रतियोगिता के फाइनल में कोनेरू हंपी को हराया हैं। कड़ी मेहनत और समर्पण से दिव्या ने यह जीत हासिल की है। इस जीत ने पूरे देश मान बढ़ा है । एक तरफ यह खिताब जीतने वाली दिव्या पहली भारतीय महिला बनी हैं, तो वहीं, मां भारती की दूसरी बेटी, कोनेरू हम्पी ने भी अपने अद्भुत खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। ओपी चौधरी ने देश का मान बढ़ाने के लिए दोनों बेटियों को हार्दिक बधाई और ढेरों शुभकामनायें प्रेषित की है।