रायगढ़। अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा के तत्वाधान में परम पूज्य अवधूत औघड़ संत प्रियदर्शी राम के निर्देशन में संचालित अवधूत भगवान राम सेवा आश्रम ललितपुर में रविवार को आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 142 मरीजों का इलाज का लाभ मिला।
इस आश्रम की स्थापना परम पूज्य अघोर मूर्ति श्रद्धेय श्री भैया जी के कर कमलों से की गई थी। चिकित्सा शिवर प्रात: 9.00 बजे से शाम 4 बजे तक मे अनवरत जारी रहा। शिविर में प्रयागराज से आए आश्रम के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ .अमृत लालजी, डॉ. के एस मिश्रा, डॉ .सुनील पटेल ने ग्रामीण मरीजों को चिकित्सीय सहायता प्रदान की गई। मरीजों के इलाज के बाद यश चौहान ने दवा का वितरण किया।
अवधूत भगवान राम सेवा आश्रम ललितपुर में चिकित्सा शिविर आयोजित
142 मरीजों का हुआ उपचार
