रायगढ़। महासमुंद जिले के सरायपाली में लोकतंत्र सेनानी जगदीश लाल के निवास पर मुलाकात कर विधायक रायगढ़ एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने आशीर्वाद प्राप्त किया। वित्त मंत्री ओपी ने भावुक हुए हुए कहा 1977 में आपातकाल के दौरान जेल की यातनाएँ सहते हुए जगदीश जी ने लोकतंत्र की अलख जगाए रखी। वर्ष 1967 के दौरान जगदीश लाल ने कालीकट, केरल में आयोजित जनसंघ अधिवेशन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी और श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के साथ शामिल हुए थे। वर्तमान में वे भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य भी हैं। 1980 में भारतीय जनता पार्टी के गठन से जुड़े जगदीश जी 88 वर्ष की आयु में भी पार्टी के लिए समर्पण भाव के साथ कार्यरत हैं। उनके इस समर्पण और योगदान प्रेरणादाई बताते हुए विधायक ओपी ने कहा भाजपा को जड़ों से मजबूत करने के लिए ना जाने कितने लोगों ने अपना पूरा जीवन खपा दिया यही वजह है कि भाजपा सत्ता में आकर अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक कल्याण कारी योजनाएं पहुंचा रही है।