रायगढ़। विगत 26 जुलाई को गार्जियन एंड गाईड एजुकेशन सोसायटी रायगढ़ द्वारा संचालित जी जी बोर्डिंग इंग्लिश मीडियम स्कूल धनुहारडेरा, रायगढ़ में शनिवारीय कार्यक्रम के तहत ग्रीन डे सेलिब्रेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम गो ग्रीन, ब्रीद क्लीन थीम पर आधारित था। सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष मुख्य अतिथि जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा के चेयरमैन शिरीष सारडा, जी जी बोर्डिंग स्कूल धनुहारडेरा के संरक्षिका श्रीमति तृप्ति अग्रवाल, जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ के प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी,स्कूल प्रभारी शांति महंत द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम ग्रीन सेलिब्रेशन कार्यक्रम में क्लास नर्सरी से ट्वेल्व के बच्चों द्वारा गो ग्रीन ब्रीद क्लीन थीम पर केंद्रित भाषण कविता एवं नाटक का मंचन कर प्रकृति संरक्षित करने का संदेश दिया वहीं क्लास दसवीं ग्यारहवीं और बारहवीं के बच्चों ने पारंपरिक ग्रीन वेश भूषा पहने हुए सामूहिक नृत्य की शानदार संदेश परख प्रस्तुति दी।कार्यक्रम की खाश बात रही कि बच्चों सहित टीचर स्टॉफ भी ग्रीन वेश भूषा पहने हुए थे। कार्यक्रम में उपस्थित जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ के प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी द्वारा बच्चों की ग्रीन बेस्ड कार्यक्रम की खूब सराहना की। स्कूल की संरक्षिका श्रीमति तृप्ति अग्रवाल ने कहा कि प्रकृति संरक्षण के लिए हम अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें साथ ही संरक्षण का दायित्व भी लें। उनके आव्हान से प्रकृति को संरक्षित करने का सभी ने संकल्प भी लिया।
मुख्य अतिथि चेयरमैन श्री शिरीष सारडा ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बच्चों ने खूब मेहनत की है। छोटे बच्चों ने कविता भाषण एवं नाटक से प्रकृति स्वरूप को बताया है। प्रकृति को सहेजने के लिए हमें प्रकृति पर्यावरण को हानि पहुँचाने वाले कारकों प्लास्टिक, पाउच पन्नी पॉलीथिन का उपयोग नहीं करना चाहिए। तीनों के दुष्प्रभाव के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान कर प्रकृति को संरक्षित करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री महेश पाण्डव सर द्वारा किया गया। वहीं आभार व्यक्त स्कूल प्रभारी शांति महंत द्वारा किया गया।इस अवसर पर जी जी बोर्डिंग इंग्लिश मीडियम स्कूल धनुहारडेरा के एक्टिविटी इंचार्ज श्रीमती लक्ष्मी सिंह, दीक्षा प्रधान, अंकिता मल्लिक, सुप्रिया साहू, अनिता प्रधान, छोटी मेहेर, राखी प्रधान, प्रतिभा पटेल,सुजीत पांडे, अनिता मेहेर, आरती सेठ, अंशिका दुबे, विद्यानन्द पटेल, दिनेश पटेल समस्त स्टॉफ सहित अधिक संख्या में क्लास नर्सरी से ट्वेल्व के बच्चों की उपस्थिति रही।
जीजी बोर्डिंग इंग्लिश मीडियम स्कूल में ग्रीन डे सेलिब्रेशन कार्यक्रम का आयोजन हुआ संपन्न
कार्यक्रम में बच्चों ने प्रकृति संरक्षण का दिया संदेश
