रायगढ़। एक नवब्याहता ने अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बड़े अतरमुड़ा-कृष्णानगर निवासी सुमित यादव विगत कुछ साल से जुटमिल थाना क्षेत्र के ग्राम सांगीतराई के डीपापारा निवासी संध्या महतो (21 वर्ष) से प्रेम करता था, जिससे दो साल पहले इनके परिजनों ने दोनों की शादी करा दी। जिससे संध्या अपने पति के साथ ससुराल में रहती थी। इस दौरान सुमित आए दिन शराब के नशे में उसके साथ विवाद करता था, जिससे संध्या कभी अपने मायके चली जाती थी तो कभी पड़ोसियों के घर जाती थी। ऐसे में जब ज्यादा परेशान करने लगा तो उसने एक ब्यूटी पार्लर में काम करने लगी और अपने बच्चे का पालन पोषण करती थी। इसके बाद भी इन दोनों में लगातार विवाद होता। ऐसे में मंगलवार को सुबह में भी पति-पत्नि में कहासुनी हुई थी। जिससे सुमित व उसके परिजन काम पर चले गए, तो संध्या ने अपने दो साल के बेटे को पड़ोसी के घर छोडकऱ आई और अपने कमरे में अल्बेस्टर सीट के पाईप में चुन्नी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इस दौरान शाम को जब परिजन घर पहुंचे तो दरवाजा खटखटाते रहे, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। जिससे खिडक़ी से देखे तो उसने फांसी लगाई हुई थी। ऐसे में घटना की सूचना चक्रधरनगर पुलिस को दी गई, जिससे पुलिस मौके पर पहुंच कर दरवाजा खोला और पंचनामा दर्ज कर शव को जिला अस्पताल के मरच्यूरी में रखवाया, साथ ही बुधवार को सुबह मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
क्या कहते हैं परिजन
मृतिका की मां माल्ती देवी महतो ने बताई कि इन दोनों का प्रेम-प्रसंग लंबे समय से चल रहा था, इस दौरान उसकी बेटी गर्भवती हो गई, जिससे लोक-लाज के डर से इनकी शादी करा दी गई, लेकिन कुछ दिनों तक ठीक-ठाक से रहे, लेकिन उसके बाद सुमित हमेशा विवाद करता था, जिससे संध्या ने खुद काम करके अपना खर्च चलाने लगी थी, इसके बाद भी सुमित शराब के नशे में मारपीट करता था, जिससे तंग होकर इसने खुदकुशी की है।
नवब्याहता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
मृतिका के परिजनों ने प्रताडऩा का लगाया आरोप
