रायगढ़। पुलिस के तमाम कोशिशों के बावजूद शहर के भीतर बड़ी चोरियों का सिलसिला बदस्तूर जारी है। इसी क्रम में बीती रात अज्ञात चोर ने शहर के प्रसिद्ध श्याम मंदिर के मेन गेट का ताला तोडक़र करीब 25 लाख रूपये की चोरी कर ली। तो वहीं दूसरी ओर बीती रात ही जूटमिल थाने के ठीक सामने स्थित होंडा शो रूम में भी चोर शो रूम का तिजोरी ही ले उड़े जिसमें करीब चार लाख रूपये की नगदी रकम होनें की जानकारी सामने आ रही है। बीती रात हुई इन दो चोरियों ने रायगढ़ पुलिस के रात्रि गश्त पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। शहर में चोरी की इन घटनाओं को लेकर रोष देखा जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार शहर के बीचो-बीच स्थित श्याम मंदिर में बीती रात करीब 1.30 बजे अज्ञात चोर ने धावा बोला और लाखों के जेवरात व दो लाख रुपए नकद चोरी कर रफुचक्कर हो गए। पुजारी जब सुबह मंदिर पहुंचे तो उन्होंने ताला टूटा हुआ देखा। पुलिस और डॉग स्क्वायड ने घटनास्थल पहुंचकर जांच की। पुलिस टीम ने जांच में पाया कि भगवान पर चढ़े 23 लाख के गहने और 2 लाख कैश की चोरी हुई है। चोरी रात डेढ़ बजे की गई है। मंदिर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हुआ है।
अज्ञात चोर ने बीती रात श्याम बाबा के सोने का हार, सोने के छत्तर, लाखों के नगदी चोरी एवं दान पेटी के टूटने की बात बताई जा रही है प्रारंभिक तौर पर जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक लगभग 25 लाख के आसपास की चोरी बताई जा रही है। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद होने की बात कही जा रही है। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौका एं वारदात पर उपस्थित है और स्नेफर डॉग की मदद से चारों तरफ खोजबीन की जा रही है।
बहरहाल शहर के मध्य स्थित श्याम मंदिर में चोरी की घटना फिर एक बार पुलिस की रात्रि गश्त पर सवालिया निशान खड़ा कर रही है लगातार हो रही शहरी क्षेत्र में चोरी से आम जनता में भी भय का वातावरण बना हुआ है। चोरी की घटना के बाद मौका मुआयना पश्चात आला अधिकारियों के निर्देश पर सभी शहरी थाना क्षेत्र के थाना प्रभारियो तथा सायबर सेल की अलग-अलग टीम बनाकर चोरी की पतासाजी शुरू कर दी गई है और सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। बहरहाल अब देखना है कि रायगढ़ पुलिस कितने दिनों में चोरों को पकड़ कर इस चोरी का पर्दाफाश करती है और शहर में लगातार हो रही चोरी पर किस प्रकार लगाम करने की तैयारी पुलिस करेगी।
प्लास्टिक को ओढक़र मंदिर में घुसा, रॉड से तोड़ा ताला
आरोपी सफेद रंग की प्लास्टिक को ओढक़र मंदिर में घुसा। इसके बाद उसने बाहर के गेट से चिपका कर एक बड़े फ्लैक्स को लगा दिया। ताकि उसकी गतिविधियां नजर नहीं आए। फ्लैक्स मंदिर के अंदर ही था। इसके बाद आरोपी लोहे की रॉड से ताला तोड़ते हुए दिखाई दे रहा है। ताले को तोडक़र आरोपी मंदिर के भीतर घुसा। फिर गहने और कैश लेकर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार मंदिर में 2 दानपेटियां थी। जिसमें करीब 2 लाख रुपए कैश थे।
डीएसपी सुशांतो बनर्जी ने बताया कि मंदिर से मुकुट और श्रृंगार के अन्य जेवरात समेत 25 लाख की चोरी हुई है। अलग-अलग टीम बनाकर मामले की जांच की जा रही है। कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
शारदा होंडा शो-रूम से 4 लाख का कैश पार, तिजोरी ले भागा अज्ञात चोर
शहर के जूटमिल क्षेत्र में होंडा शो-रूम हर दिन की तरह खुला और रात में बंद हुआ। सुबह जब शो-रूम खुलने का समय हुआ, तब संचालक को जानकारी हुई कि यहां रखा तिजोरी किसी अज्ञात शख्स ने पार कर दिया है। बताया जा रहा है कि उसमें तकरीबन 4 लाख रूपए कैश था और चोरी की घटना शो-रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुई। जिसके बाद संचालक पंकज अग्रवाल ने मामले की सूचना जूटमिल पुलिस को दी। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
बढ़ रही चोरी की घटना
शहर में बाइक चोरी से लेकर घरों व दुकानों का ताला टूटने की घटना लगातार बढ़ते जा रही है। चोर पूरी तरह सक्रिय हैं और लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। बीते कुछ माह की बात की जाए, तो कोतवाली थाना क्षेत्र में अधिकांश चोरी के मामले सामने आए हैं।
खुद का पीठ थपथपा रही पुलिस
महुआ शराब व छोटे-मोटे कार्रवाई कर पुलिस खुद का पीठ थपथपाने में लगी हुई है। लगातार बढ़ते अपराधो को देखते हुए सीसीटीवी कैमरा अभियान भी शुरू किया गया, लेकिन इसके बाद भी अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। फिलहाल श्री श्याम मंदिर और होंडा शो-रूम की चोरी का कब तक खुलासा हो पाएगा, यह आने वाला समय बताएगा।