रायगढ़। विगत सप्ताहभर से चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के चलते जिले में कभी बादल तो कभी धूप का दौर चलता रहा, जिससे मौसम में उमस भी रहा। इस दौरान रविवार को सुबह से ही घने बादल के बाद शाम होते ही करीब घंटाभर तक जमकर बारिश हुई, जिससे गर्मी व उसम से काफी राहत मिली है।
उल्लेखनीय है कि मानूसन की विदाई के बाद मौसम पूरी तरह से साफ हो गया था, जिससे रात में हल्की ठंड का अहसास भी हो रहा था, लेकिन दिन के समय तेज धूप के चलते गर्मी बढ़ जा रही थी। इस दौरान विगत सप्ताहभर एक चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के चलते जिले में लगातार बादलों का दौर चल रहा है। जिससे विगत दो दिनों से लगातार नमी आने के कारण बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही थी। इस दौरान रविवार को पूरे दिन बादल के साथ ठंडी हवा चलने के साथ ही शाम करीब चार बजे से बूंदाबांदी शुरू हुआ और कुछ ही देर बाद आसमान में घना बादल होते ही जमकर करीब घंटाभर तक बारिश हुई। वहीं मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान इन दिनों ओडिशा तट पर 5.8 किमी ऊंचाई पर स्थित है, जिसके चलते प्रदेश में लगातार नमी का आ रहा है। जिससे फिलहाल बारिश होने की पूरी संभावना है। वहीं बताया जा रहा है कि सोमवार को भी जिले में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। हालांकि बादल होने के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। साथ ही बताया जा रहा है कि तूफान ‘दाना’ का गति अब धीरे-धीरे कम हो गया है, जिससे ओडिशा से लगे जिलों में कुछ खास परिर्वतन होने की संभावना नहीं है, लेकिन अभी आसमान में बादलों का डेरा लगा हुआ है।
गौरतलब हो कि रविवार शाम को हुई झमाझम बारिश से शहर तरबतर हो गया था। वहींं इन दिनों त्यौहारी सीजन होने के कारण शहर के चौक-चौराहों पर बड़ी संख्या में दीया व बताशा का स्टाल लगा हुआ था, ऐसे में अचानक बारिश आने से फुटपाथ व्यवसायी किसी तरह अपने सामान को बचाने का प्रयास करते रहे, लेकिन उसके बाद भींग गया। जिससे इनको नुकसान का भी सामना करना पड़ा।
कहीं लाभ तो कहीं नुकसान
इस संबंध में जिले के किसानों की मानें तो अभी धान का ज्यादातर फसल तैयार नहीं हुआ है, साथ ही खेतों में नमी कम हो रहा है। ऐसे में रविवार को बारिश होने पर जिस फसल से बाली निकल रहा है, उसके लिए तो फायदा है, लेकिन कुछ फसल पकने के कगार पर पहुंच गया है, उसके लिए नुकसान हो सकता है। हालांकि इस बारिश के दौरान हवा की गति काफी कम था, जिससे फसल गिरने की संभावन कम है। ऐसे में अगर जो फसल गिर गया है, उसको नुकसान हो सकता है।
चक्रवाती तूफान के चलते बरसे बदरा
सोमवार को भी हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना
