रायगढ़। राजस्थान से चूना लेकर जिंदल आने के बाद यहां से टीएमटी सरिया लेकर जैसलमेर जा रहे राजस्थान के एक ट्रेलर चालक ने उफनती मांड नदी में छलांग लगाते हुए अपनी जान गंवा दी। ट्रेलर को सेन्द्रीपाली पुल किनारे खड़ी कर गायब ड्राइवर की 4 रोज तक सघन खोजबीन के बाद उसरौट में उसकी लाश बरामद हुई। यह घटना शहर के कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है।
सूत्रों के मुताबिक मूलत: राजस्थान के अजमेर जिले के नासिराबाद थानांतर्गत जसवंतपुरा निवासी प्रभात जाट पिता कैलाश जाट (36) ट्रेलर चलाता था। प्रभात अपनी ट्रेलर में विगत 5 जुलाई को राजस्थान से चूना लेकर जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड, रायगढ़ जाने निकला था। गत 7 जुलाई को जिंदल में चूना अनलोड करने वाला प्रभात जब राजस्थान वापस जा रहा रहा तो बॉम्बे ट्रांसपोर्ट के मालिक ने उसकी गाड़ी में टीएमटी सरिया लोडकर उसे जैसलमेर छोडऩे के लिए कहा।
प्रभात के साथ उसका साला राजेश जाट खलासी का काम करता था, इसलिए जीजा-साले ट्रेलर में टीएमटी सरिया लेकर 10 जुलाई की रात लगभग 8 बजे रायगढ़ से जैसलमेर जाने निकले। इस दौरान भूपदेवपुर के आगे जेएसडब्ल्यू (मोनेट) में प्रभात अपने ट्रेलर चालक भाई के यहां रात में खाना भी खाया। फिर प्रभात और राजेश नहर पाली से ट्रेलर लेकर आगे बढ़ गए। राजेश की मानें तो रात करीब साढ़े 10 बजे उसके जीजा प्रभात ने सेन्द्री पाली पुल के पास सरिया लोड ट्रेलर को किनारे खड़ी कर यह कहते हुए मांड नदी की तरफ गया कि वह लघुशंका करने जा रहा है और उफनती नदी में कूद गया।
वहीं, प्रभात के नदी में छलांग लगाने से अनजान राजेश को लगा कि काफी देर होने के बाद भी उसका जीजा वापस नहीं आया तो वह उसे देखने निकला। नदी किनारे प्रभात की चप्पल को संदिग्ध परिस्थितियों में लावारिस पड़े देख बदहवास राजेश ने आसपास खोजबीन भी की, मगर कामयाबी नहीं मिलने पर उसने फोनकर राजेश के भाई को इसकी सूचना दी। इस तरह सेन्द्रीपाली के मांड नदी में ट्रेलर चालक के कूदने की ख़बर पाते ही खरसिया पुलिस भी मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से 4 रोज तक सर्चिंग अभियान चलाया। इसी बीच टायंग और बायंग के बीच एक लावारिस लाश भी बरामद हुई, लेकिन लापता प्रभात नहीं मिला। काफी पतासाजी के बाद उसरौट के मांड नदी के किनारे प्रभात की लाश जब मिली भी तो जलमग्न होने की वजह से वह काफी फूल गई थी।
बहरहाल, राजस्थान के ट्रेलर चालक ने मांड नदी में कूदकर अपनी इहलीला क्यों समाप्त की, इसका खुलासा नहीं हो पाया, क्योंकि मृतक के परिजनों को भी कारण पता नहीं होने पर वे स्तब्ध हैं। जिला चिकित्सालय में सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को जाट परिवार को सौंपने वाली कोतरा रोड पुलिस अब आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
राजस्थान के ट्रेलर चालक ने उफनती मांड नदी में कूदकर दी जान
सेन्द्रीपाली पुल में ट्रेलर खड़ी कर ड्रायवर के गायब होने की सुलझी गुत्थी, 4 रोज के बाद उसरौट में मिली लाश
