रायगढ़। छत्तीसगढ़ चैंबर के प्रचार सचिव परितोष शुक्ला ने बताया कि लगभग डेढ़ साल के अथक प्रयास के बाद रायगढ़ को देश की राजधानी दिल्ली को जोडऩे वाली रायगढ़ निजामुद्दीन रायगढ़, गोंडवाना सुपरफास्ट ट्रेन में आगामी 28 तारीख से 3 स्लीपर कोच साथ ही वातानुकूलित इकोनॉमी के 2 कोच जुड़ रहे हैं। जिससे रायगढ़ अंचल की जनता को 240 सीट स्लीपर और किफायती दर पर 166 सीट वातानुकूलित इकोनॉमी का सीधा लाभ मिलेगा। विगत कुछ वर्ष पूर्व इस ट्रेन में स्लीपर कोच की संख्या 2 कर दी गई थी। जिसमें व्यापारी वर्ग के साथ आम जनता को आने जाने मैं भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। उनका कहना है कि मेरे द्वारा इस समस्या को लगातार पत्र द्वारा रेल मंत्री,जीएम बिलासपुर और डीआरएम बिलासपुर को मिल कर बताया गया उसका सकारात्मक निर्णय आम जनता के लिए आया। परितोष ने बताया की आगे भी वे पूरी दमदारी से रायगढ़ में यात्री रेल सुविधा बढ़ोतरी के लिए प्रयास करते रहेंगे।