खरसिया। पीएम श्री आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खरसिया में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग नगर पालिका उपाध्यक्ष एवं पीएम श्री स्कूल के जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष अवध नारायण बंटी सोनी पार्षद ललित राठौर नवीन अग्रवाल हर्ष अग्रवाल एवं कैलाश शर्मा की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं में पुस्तकों का वितरण किया गया बताते चलें कि रायगढ़ जिले के उत्कृष्ट स्कूल पीएम श्री आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में जिले में सबसे पहले पुस्तकों का वितरण किया गया इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग ने कहा कि शिक्षा व हथियार है
जिससे आप देश दुनिया बदल सकते हैं भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय जी शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में सबसे अधिक कार्य कर रहे हैं देश के एवं छत्तीसगढ़ के सभी बच्चों को शिक्षा मिलेकोई बच्चा शिक्षा से वंचित न हो इसका विशेष ध्यान रख रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि भवन की मजबूती के लिए नींव का मजबूत होना जरूरी है अभी आपका समय इस नींव को शारीरिक मानसिक और शैक्षिक रूप से मजबूत करने का है ताकि आने वाले समय में आप सफल जीवन जी सके एक शिक्षीत व्यक्ति जीवन में कभी हार नहीं मानता आप सभी को पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए खरसिया शहर का स्कूल का एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन करना है इसके लिए खूब मेहनत करें और अभ्यास करें वही जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष अवध नारायण बंटी सोनी ने कहा कि आप सभी विद्यार्थी पूरी लगन और मेहनत से पढ़ाई करें और पीएम श्री स्कूल को पूरे छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान पर लेकर आए आप सभी का नगर पालिका द्वारा सम्मान किया जाएगा कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन करते हुए पीएम श्री आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य रामनिवास नागवंशी ने नगर पालिका अध्यक्ष से स्कूल में पार्किंग सेड बनवाने एवं स्कूल के ऑडिटोरियम का जीर्णोद्धार तथा मैदान को समतल करवाने का अनुरोध किया ताकि वहां खेलकूद के आयोजन किया जा सके इस पर नगर पालिका अध्यक्ष ने इन कार्यों को शीघ्र पूर्ण करवाने का आश्वासन दिया इस अवसर पर पीएम श्री आत्मानंद स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
पीएम श्री आत्मानंद स्कूल में पालिका अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के हाथों वी पुस्तक वितरण
शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है, जिससे आप दुनिया बदल सकते है - कमल गर्ग
