रायगढ। शहर की सामाजिक संस्था रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैन समाजसेवी सुनील रामदास के विशेष मार्गदर्शन में विगत एक दशक से जिले के पर्यावरण को बेहतर बनाने के उद्देश्य से हर बारिश के मौसम में पूरे जिले में पौधारोपण व वृक्षारोपण का महाअभियान किया जा रहा है। वहीं समाज सेवी सुनील रामदास का कहना है इस महाअभियान से समाज के लोगों में जागरूकता भी आ रही है और लोग भी पौधारोपण व वृक्षारोपण के इस पुनीत महाअभियान में सहयोग कर रोपण कर उसे संरक्षित करने का संकल्प भी ले रहे हैं। इसका लाभ भावी पीढ़ी को अवश्य मिलेगा साथ ही हमारे पर्यावरण में भी व्यापक सुधार होगा। इस महाअभियान में समाज के सम्मानीय लोग व बच्चे भी जुडक़र सहयोग करें ताकि सभी लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता आए और हमारा पर्यावरण स्वच्छ और सुंदर रहे।