सक्ती। जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम अंडा में 7 जुलाई की रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज बहाव के बावजूद पुल पार करने की कोशिश कर रहा एक युवक नाले में बह गया। घटना के 36 घंटे बाद युवक का शव बरामद किया गया है, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के अनुसार, ग्राम अंडा निवासी सुखचंद वारम पिता याद राम (41 वर्ष) अपने दो अन्य दोस्तों के साथ बिलाईगढ़ (सारंगढ़) बारात में गया हुआ था। लौटते समय, रात करीब 9 बजे, रास्ते में पडऩे वाले बगान नाला के पुल पर लगभग 2 फीट ऊंचाई में पानी बह रहा था। इसके बावजूद सुखचंद टॉर्च लेकर पुल पार करने की कोशिश करने लगा, लेकिन तेज बहाव के कारण वह नाले में बह गया।
साथ में मौजूद तुलेश्वर चंद्रा और फिरत सोनवानी ने जब उसे पुल पर नहीं देखा, तो तत्काल परिजनों और ग्राम सरपंच को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारी, पटवारी समेत प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचे। 8 जुलाई को एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन पहले दिन कोई सुराग नहीं मिला। लगातार सर्चिंग के बाद 9 जुलाई को 36 घंटे बाद सुखचंद का शव बरामद किया गया। ग्राम अंडा में इस हादसे से शोक का माहौल है, और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
नाले में बहे युवक का 36 घंटे बाद मिला शव
बारात से लौटते समय नाले में बह गया था युवक
