सारंगढ़। संवेदनशील जिला कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के मार्गदर्शन में ईई रमाकांत कश्यप के टीम वर्क से सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला ने जल जीवन मिशन में ऐतिहासिक सफलता प्राप्त करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त करने में सफल हुआ है। 399 गांवों में वाटर सप्लाई के लिए कार्य द्रुत गति से चल रहा है जबकि – जल जीवन मिशन के तहत सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के 292 गांवों के प्रत्येक घर में जल पहुंचाया जा चुका है। इस रिकॉर्ड के साथ ही यह जिला हर घर जल पहुंचाने के मामले में प्रदेश में अल्प साधनों के साथ दुसरे नंबर पर है, जब कि – धमतरी प्रदेश में पहले नंबर पर है। धमतरी पुराना जिला है एवं वहां परिस्थिति और वातावरण जल जीवन मिशन के लिए काफी उपयोगी है। हर कमियों के बावजूद केंद्र सरकार की इस योजना को पूर्ण कराने के लिए कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के द्वारा अथक प्रयास किया जा रहा है साथ ही साथ जल जीवन मिशन के ईई रमाकांत कश्यप इस योजना को पूरा कराने के लिए युद्धस्तर पर जुटे हुए हैं।
केंद्र सरकार की महत्त्वपूर्ण महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन का क्रियान्वयन भले ही धीरे धीरे हो रहा है। रायगढ़ और सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में एक बड़ी समस्या वाटर लेबल का डाउन होना है। सारंगढ़ जिले का बरमकेला ब्लॉक ड्राइ एरिया में शुमार है, इस ब्लॉक के अधिकांश गांवों में पानी का स्रोत मल्टी विलेज स्कीम में शामिल नहीं होने के कारण इन गांवों पर विशेष ध्यान किया गया है। यानी उन गांवों में नदियों का पानी अलग – अलग जगह फिल्टर प्लांट व टंकी बनाकर अंडर ग्राउंड पाइप लाइन काम भी जोरों से चल रहा है। जिला कलेक्टर डॉ कन्नौजे के द्वारा समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के रमाकांत कश्यप को स्पष्ट रूप से निर्देशित किये कि – समूह जल प्रदाय योजना के तहत सभी ग्रामों में जनवरी तक घर-घर जलप्रदाय हो जानी चाहिए। डाइ क्षेत्रों में भी शत प्रतिशत घरों में पानी पहुंचाने का टारगेट दियें है। ईई ने जानकारी दी की तीन समूह जल प्रदाय योजना के तहत भद्रा, रीवापार के 84 ग्रामों में वहीं बार, कंचनपुर के 102 ग्रामों में, साथ ही साथ घोठला छोटे हरदी के 69 ग्रामों में जल प्रदाय योजना तहत जनवरी तक गांव गांव तक जल दिया जाएगा। इस जिले के 706 गांवों के 1 लाख 61 हजार 727 घरों में पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। अभी तक 1 लाख नल कनेक्शन किया जा चुका है। एक लाख 34 हजार 446 घरों में कार्य तीव्र गति से चल रहें हैं।
पीएचई के ईई रमाशंकर कश्यप के अनुसार जिले के सारंगढ़ ब्लॉक की 97 ग्राम पंचायतों में हर घर जल पहुंचाया जा चुका है। इसी तरह बिलाईगढ़ विकास खंड के 92, बरमकेला ब्लॉक में 103 और गांवों में प्रत्येक घरों में जल पहुंचाया जा चुका है। हर घर जल पहुंचाने की दिशा में मिशन मोड में काम किया जा रहा है, घर में शुद्ध व साफ पानी पहुंचाया गया है। अभी तक 292 गांवों के प्रत्येक 66 पंचायतों व 292 गांवों में, जिले के 706 गांवों में पानी पहुंचाने का काम पूरा हो चुका है हैंडओवर कर रहे है। 3 ब्लॉक के 349 पंचायतों में काम हो चुका है, इनमें से 66 ग्राम पंचायतों को प्रमाणित भी किया जा चुका है। इन पंचायतों में पूरा काम अब पंचायतों के द्वारा किया जा रहा है। 706 में से 292 गांवों भी प्रमाणित हो चुका है। जलजीवन मिशन का कार्य भी मिशन मोड में किया जा रहा जा है। इस मामले में जिला प्रदेश में धमतरी के बाद दूसरे नंबर पर है। रमाशंकर कश्यप ने बताया कि जनवरी 26 तक समूह जल प्रदाय योजना पूर्ण कर ली जायेगी।
कलेक्टर के पहल से 292 गांवों के हर घर पहुंचा पानी



