सारंगढ़। लोकसभा चुनावको लेकर सभी प्रमुख पार्टियों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है । रायगढ़ लोकसभा में कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने के बाद कांग्रेस पार्टी पूरी तरह कमर कस चुकी है । बैठकों का दौर जारी है रायगढ़ लोक सभा से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी डॉ मेनका सिंह को घोषित किए जाने के बाद कांग्रेस परिवार एकजुट हो कर रायगढ़ लोकसभा में दमदारी के साथ मैदान में उतर चुकी है और भाजपा को कड़ी टक्कर देने लगातार कार्यकर्ताओं पदाधिकारी की बैठक जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार, विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े व कांग्रेस प्रत्याशी डॉ मेनका देवी सिंह एवं समस्त वरिष्ठ जन पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की बैठक पीसीसी के मार्गदर्शन में की जा रही है ।
इसी कड़ी में सारंगढ़ गिरी विलास पैलेस में आवश्यक बैठक आहूत की गई , जिसमें चुनाव प्रचार प्रसार को लेकर विस्तृत चर्चा किया गया साथ ही भाजपा के झूठे वादों को लेकर आम जनता तक पहुंचा ने रणनीति बनाई गई और सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी वरिष्ठ जन एकजुट होकर कांग्रेस प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजयी बनाने संकल्प लिए । इस आवश्यक बैठक में प्रमुख रूप से जिला कांअध्यक्ष अरुण मालाकार, श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़, कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती डॉ मेनका देवी सिंह एवं पूर्व सांसद राजा साहब सुश्री पुष्पा देवी, पूर्व विधायक श्रीमती पदमा मनहर, वरिष्ठ नेता रामौतार अग्रवाल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू,डॉ परिवेश मिश्रा,श्रीमती सुनीता विष्णु चन्द्रा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सूरज तिवारी घनश्याम मनहर,गनपत जांगड़े, जिपंसभापति श्रीमती अनिका विनोद भारद्वाज, श्रीमती सीता चिंता पटेल, श्रीमती मंजूलता आनंद, रामनाथ सिदार राकेश पटेल, श्रीमती सरिता गोपाल,अजय बंजारे,विनोद भारद्वाज शुभम वाजपेई, धजाराम पटेल,महेंद्र गुप्ता, राजकमल अग्रवाल, सु श्री कुलिशा मिश्रा ,परमानंद पटेल , सुभाष पटेल, गोरा लाल पटेल, सरिता मल्होत्रा, चमार सिंह राजपूत उपस्थित रहें ।
विदित हो कि इस बैठक में पीतांबर पटेल , किशोर निराला, विष्णु नारायण चन्द्रा, कलश राम साहू,लल्लू निषाद,हेमंत चन्द्रा शंकर चन्द्रा, अरविंद सारथी शिव निषाद, किशोर शर्मा, सम्मे लाल बंजारे,किरण नंदू मल्होत्रा,दामोदर देवांगन, रमेश पटेल कमलकांत यादव,राकेश जाटवर, कमल कांत निराला, नीरज यादव, सुखचंद यादव अश्वनी चन्द्रा, रमेश खूंटे दिलीप कुमार शर्मा, प्रेमलाल बसंत,चेतन जांगड़े, अजय लक्ष्मे,शंकर चौहान,आनंद राम,दिशाराम साहू,श्रवण कुमार थुरिया, आशीष कुमार, दूर सिंह राठिया,पुष्कर चन्द्रा जितेंद्र चन्द्रा,शेषदेव पण्डा, छबि लाल जायसवाल, आसाराम सिदार,साधुराम चन्द्रा, रेशम लाल चन्द्रा, नंद कुमार खुटे, जितेंद्र कुमार टंडन गोपाल आदित्य, विधाता पटेल, फिरतू माली, होरी माली बाबूलाल माली,चतुर कहरा डीवीसी महेश, छेदी भोई संतोष यादव, सदानंद चौहान लोचन पटेल, परमानंद, सूरज प्रकाश चौहान, मोनू निषाद बालमुकुंद जायसवाल, सत्यवान साहू,भुनाऊ राम अनुज साहू, गौतम सिंह पटेल, ताराचंद पटेल, सागर दीवान, सुगम निराला, दीपक दास महंत,हरिश्चंद्र एवं समस्त कार्यकर्त्ता उपस्थित रहें।
चुनाव को लेकर कांग्रेस की आवश्यक बैठक गिरीविलास में संपन्न
