खरसिया। आज खरसिया के ग्राम मुरा में दो दिवसीय विकासखंड स्तरीय ‘फिट युवा फॉर विकसित भारत’ सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया था। आज रायगढ़ लोकसभा के सांसद राधेश्याम राठिया के मुख्य आतिथ्य में खेल महोत्सव का समापन समारोह आयोजित किया गया सांसद और उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया विकासखंड स्तर पर विजेता खिलाड़ी अब जिला स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। खेल महोत्सव के इस आयोजन में आज नगरपालिका अध्यक्ष कमल गर्ग छाया विधायक महेश साहू जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रवींद्र गवेल जनपद पंचायत अध्यक्ष रामकुमारी राठिया जिला महामंत्री नरेश पंडा जिला कोषाध्यक्ष सनत नायक जिला मंत्री गायत्री केसरवानी खरसिया मण्डल अध्यक्ष विजय शर्मा महका मंडल अध्यक्ष डॉ हितेश गबेल, चपले मंडल अध्यक्ष पवन पटेल, जोबी मंडल अध्यक्ष छेदूराम राठिया, जिला पंचायत सदस्य बलदेव कुर्रे, सत बाई छोटे लाल की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर रायगढ़ लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया ने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल हमें अनुशासन सिखाता है। जो जीते हैं अब वो जिला स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन करें और जो हारे हुए हैं वह भी लगातार प्रयास कर अगली बार विजेता बनने की कोशिश करें। नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग ने कहा कि आज खरसिया के ग्राम मुरा, में आयोजित सांसद खेल खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित किया। महोत्सव में ‘फिट युवा फॉर विकसित भारत’ के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए इस आयोजन में सम्मिलित होने का सुअवसर प्राप्त हुआ। युवा खिलाडिय़ों का उत्साह, अनुशासन और खेलभावना ने कार्यक्रम को ऊर्जा व उमंग से भर दिया। विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित भी किया गया। खेल ही युवा शक्ति का सबसे मजबूत आधार है और यही आधार विकसित भारत के सपने को गति देता है। छाया विधायक महेश साहू और रवींद्र गवेल ने भी खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उन्हें खेल के माध्यम से जीवन में अनुशासन, टीम भावना और लक्ष्य की प्राप्ति करनी है। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव केवल खेलों का नहीं, बल्कि स्वास्थ्य और सकारात्मकता का भी उत्सव है।
सांसद खेल महोत्सव का समापन सांसद राठिया की उपस्थिति में हुआ संपन्न



