रायगढ़. पीडब्ल्यूडी द्वारा गोबर्धनपुर में शुक्रवार को वैकल्पिक मार्ग बनाने के दौरान जेसीबी से ठोकर लगने से फिल्टर प्लांट के 32 एमएलटी मेन पाईप लाईन क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके चलते रात में शहर की टंकियों में पानी की सप्लाई नहीं होने से शनिवार को सुबह भी काफी कम मात्रा लोगों के घर तक पानी पहुंच पाया, वहीं शाम को तो पूरी तरह से बंद हो गई थी, जिससे शहरवासियों को पानी के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उल्लेखनीय है कि विगत दो माह पहले गोर्बधनपुर स्थित केलो नदी के ऊपर बना पुल भारी वाहनों की रेलम-पेल से क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे इसके सुधार के लिए पीडीब्ल्यूडी विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा है, लेकिन इसको तैयार होने में अभी और समय लगने के कारण विभाग द्वारा अब नदी में बैकल्पिक मार्ग बनाया जा रहा है। ताकि भारी वाहनों का आना-जाना लगे रहे। ऐसे में शुक्रवार को नदी में रास्ता बनाने के लिए कई जेसीबी लगी हुई थी। इस दौरान शाम को मिट्टी उठाने के दौरान एक जेसीबी फिल्टर प्लंाट के मेन पाईप लाईन से टकरा गई, जिससे 32 एमएलटी पाईप क्षतिगस्त हो गया, साथ ही इसके क्षतिग्रस्त होने से पाइप से पानी फब्बारा निकलने से यह पानी प्लांट तक नहीं पहुंच रहा। जिसके चलते शुक्रवार को रात में शहर के किसी भी पानी टंकी में सप्लाई नहीं हो सका। ऐसे में शनिवार को सुबह करीब 70 प्रतिशत लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंचा। जिससे लोग सुबह तो किसी तरह से काम चला लिए, लेकिन शाम को भी पानी नहीं आने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं बताया जा रहा है कि उक्त क्षतिग्रस्त पाईप को निगम द्वारा लगातार सुधार किया जा रहा है, लेकिन शनिवार को देर शाम तक स्थिति की जस की तस बनी हुई थी, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि अब रविवार को भी लोगों को पानी नहीं मिल पाएगा। इस संबंध में निगम के कर्मचारियों की मानें तो उक्त पाईप लाईन मेन होने के कारण उसमें काफी पानी भरा हुआ है, ऐसे में शुक्रवार रात से ही मोटर के जरिए पाइप को खाली किया जा रहा है, ताकि उसका सुधार कार्य किया जा सके, ऐसे में जब शनिवार को उक्त पाइप का जांच किया गया तो पता चला कि उक्त पाइप को ही बदलाना पड़ेगा, ऐसे में जब तक पूरी तरह से पानी निकल नहीं जाता तब तक पाइप बदलना संभव नहीं है।
सडक़ निर्माण के दौरान फिल्टर प्लांट का पाइप लाईन क्षतिग्रस्त
शहर में पानी सप्लाई ठप, लोग हो रहे परेशान
