खरसिया। नगर के कुनकुनी ग्राम के पास रायगढ़ खरसिया मुख्य मार्ग पर हल्की सी बारिश होने पर भी जल भराव होने से लंबा जाम लग जाता है बताते चलें कि नेशनल हाईवे निर्माण में ठेकेदार एवं निर्माण एजेंसी तथा इंजीनियरों की भारी लापरवाही की वजह से भारी जल भराव हो जाता है जबकि आसपास कोई नदी नाला भी नहीं है फिर भी यहां जल भराव क्यों होता है यह समझ से बाहर की बात है खरसिया से रायगढ़ के लिए यही एकमात्र मार्ग है आज भी यही स्थिति उत्पन्न हुई लगातार बारिश से नेशनल हाईवे 49 में कुनकुनी के पास भरी जल भराव से यातायात पूरी तरह घंटो तक बाधित हो गया। जिससे आमजन को बहुत प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए समाज सेवा की अग्रणी संस्था हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के संरक्षक एवं समाजसेवी बंटी सोनी और मनोज गोयल ने इस पर जल्द से जल्द सुधार और पानी निकासी का रास्ता निकालने की जरूरत को ध्यान में रखते हुए आपातकाल स्थिति में अगर मेडिकल इमरजेंसी हेतु रायगढ़ जाना पड़े तो मरीजों को बहुत बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। इसी संदर्भ में हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन ने माननीय कलेक्टर महोदय को आवेदन देते हुए इस समस्या से तत्काल निजात दिलवाने एवं हृ॥ 49 में हो रहे जल भराव से निजात दिलाने के लिए उचित रास्ता निकाल कर जल्द से जल्द समाधान करवाने का निवेदन किया गया। जिससे भविष्य में वह जल भराव जैसी स्थिति निर्मित न हो एवं आवा जाहि बाधित न हो। स्वास्थ्य को लेकर आम जनता को जागरूक करने एवं उनकी स्वास्थ्य संबंधी जरूरत को पूरा करने के लिए हमेशा तत्पर रहने वाली संस्था हेल्पिंग हैंड्स के मनोज गोयल अंकित अग्रवाल विन्नी सलूजा ने अपील की है कि बारिश के मौसम में सभी प्रकार की सावधानी बरते डेंगू एवं मलेरिया से बचाव हेतु साफ सफाई रखते हुए घरेलू उपाय करे पानी उबाल कर पियें।
खरसिया रायगढ़ मुख्य मार्ग थोड़ी सी बारिश में होता है जाम
आपात स्थिति में मरीजों की जा सकती है जान

By
lochan Gupta

खबरें और भी है....
