रायगढ़। महापल्ली रायगढ़ जिले के पूर्वांचल में स्थित बटमूल आश्रम महाविद्यालय साल्हेओना महापल्ली का विगत 1 जुलाई को 26 वां स्थापना दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों द्वारा वॉक देवी मां शारदा के छायाचित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित एवं पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया गया। साथ ही महाविद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय शशिधर पण्डा जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात महाविद्यालय परिवार की ओर से पुष्प गुच्छ के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो पी के कापड़ी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत वर्तमान में अध्ययन-अध्यापन के बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तार से अवगत कराया एवं महाविद्यालय के स्थापना में स्वर्गीय पंडा जी के योगदान पर प्रकाश डाला। उद्बोधन की कड़ी में सर्व प्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पी एल पटेल ने स्वागत उद्बोधन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में बताते हुए महाविद्यालय के वर्तमान परिस्थितियों को अवगत कराया। जनपद पंचायत सदस्य सुखलाल चौहान ने कहा कि महाविद्यालय के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। इस अवसर पर संचालन समिति के अध्यक्ष एन आर प्रधान, सचिव दशरथ गुप्ता एवं अन्य अतिथियों द्वारा स्थापना दिवस के अवसर पर अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का आभार व्यक्त वरिष्ठ प्रध्यापक प्रो पीके गुप्ता ने किया। उक्त जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ के के गुप्ता ने दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय संचालन समिति के अध्यक्ष एनआर प्रधान, उपाध्यक्ष सुबोध पंडा, सचिव दशरथ गुप्ता, कोषाध्यक्ष रमेश गुप्ता, सदस्य टेकचंद्र गुप्ता, आनंदराम प्रधान, रामावतार अग्रवाल, जनपद पंचायत सदस्य सुकलाल चौहान की उपस्थिति रही।
बटमूल कॉलेज का 26 वां स्थापना दिवस मनाया गया

By
lochan Gupta
