रायगढ़। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की रायगढ़ शाखा के (सीआईस्ीएसआईएस) प्रकोष्ठ द्वारा एक दिवसीय वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता तथा क्विज प्रतियोगिता का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने वक्तृत्व, लेखन क्षमता एवं सामान्य ज्ञान का शानदार प्रदर्शन किया। यह आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक प्रेरणादायक प्रयास रहा।
इस आयोजन की चेयरमैन सीए तेजस्वी नरेड़ी ने जानकारी दी कि कार्यक्रम की निष्पक्ष एवं सटीक मूल्यांकन हेतु निर्णायक मंडल में शामिल रहे- श्रीमती नमिता सरकार (सहायक प्राध्यापक, केआईटी), श्रीमती रीना सुनील एम (प्राध्यापक, ओपीजेएस स्कूल) और सीए विकास बेरीवाल, जिन्होंने प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों का समुचित मूल्यांकन किया। इस सफल आयोजन के पीछे एक मजबूत और समर्पित स्वयंसेवक टीम की भूमिका रही, जिनका विशेष धन्यवाद किया गया। इन स्वयंसेवकों में शामिल रहे –, सीए ईशिता अग्रवाल, सीए ईशिका अग्रवाल और सीए वंशिका अग्रवाल,सोनल, पीयूष, हर्ष, सचिन, श्याम, आर्यन, तथा, जिनकी मेहनत और लगन से कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो सका।
प्रतियोगिता के ये रहे विजेता- वाद-विवाद- अनुराग अग्रवाल, स्वाति गोयल व क्रिश बत्रा, क्विज प्रतियोगिता में हर्ष कुमार पटेल, पीयूष अग्रवाल व निबंध लेखन में आनंद सोनी, यश दानसेना व आर्यन अग्रवाल विजेता रहे। शाखा अध्यक्ष सीए संतोष टिबरेवाल, तथा प्रबंधन समिति के सदस्यों सीए दिनेश अग्रवाल, सीए संजय सोनी, सीए मानस बंसल एवं सीए वंश अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन और सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का समापन प्रतिभागियों और आयोजकों की प्रसन्नता के साथ हुआ। यह आयोजन आईसीएआई रायगढ़ शाखा की विद्यार्थियों के बौद्धिक एवं व्यक्तित्व विकास हेतु की जा रही पहल का एक सफल उदाहरण रहा। उक्त जानकारी संस्था के मीडिया प्रभारी सीए राहुल अग्रवाल ने दी।
आईसीएआई द्वारा वाद-विवाद, निबंध लेखन एवं क्विज प्रतियोगिता का सफल आयोजन
