रायगढ़। शहर की अग्रणी सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था लॉयंस क्लब मिडटाउन व लॉयंस क्लब रायगढ़ प्राइड के सदस्यों ने आज एक जुलाई को डॉक्टर्स डे के पावन अवसर पर मिडटाउन अध्यक्ष लॉयन ओमप्रकाश अग्रवाल व लॉयंस क्लब रायगढ़ प्राइड अध्यक्ष लॉयन पूनम सिंह के मार्गदर्शन में व कार्यक्रम प्रभारी लॉयन विनोद अजंता व लॉयन शिव तायल के सानिध्य में डॉक्टर्स डे व सीए डे कार्यक्रम का आयोजन किया।
सेवा से देते हैं नव जीवन
अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ओमी ने अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त करते हुए कहा कि हमें बेहद खुशी हो रही है जो आज डॉक्टर्स डे के अवसर पर हमारे सम्मानीय चिकित्सकों का सम्मान कर रहे हैं। इनकी सेवा व समर्पण से ही हम सभी को एक नयी जिंदगी मिलती है। समाज के हम सभी लोग इनकी सेवा व समर्पण के सदैव आभारी रहेंगे।
इस धरा के साक्षात देव तुल्य हैं
लॉयंस क्लब रायगढ़ प्राइड अध्यक्ष लॉयन पूनम पवन सिंह ने कहा यह कोई अतिशयोक्ति नहीं अपितु यथार्थ की बात है कि हमारे सभी चिकित्सकगण इस धरा के साक्षात देव तुल्य हैं। जिनके हौसले, सेवा, त्याग व समर्पण भाव से हम सभी को नव जीवन मिलता है। साथ ही इनके समर्पण और सेवा भावना की कोई सीमा नहीं जीवन के प्रतिकूल अवसर पर बड़ी मुस्कान के साथ प्रतिपल साथ देते हैं। इसलिए इनके योगदान के प्रति हम नतमस्तक हैं।
इनका किया गया सम्मान
आज डॉक्टर्स डे के पावन अवसर पर शहर के सुप्रसिद्ध डॉ. रूपेंद्र पटेल, डॉ. राजू अग्रवाल, डॉ. अजय गुप्ता, डॉ. प्रशांत अग्रवाल, डॉ. प्रशांत सक्सेना, डॉ. प्रियंका सक्सेना, डॉ प्रिया अग्रवाल का गुलदस्ता व प्रतीक चिन्ह देकर आत्मीय सम्मान किया गया। इसी तरह सीए डे कार्यक्रम के अन्तर्गत शहर के सीए मनोज अग्रवाल व सीए आलोक अग्रवाल का गुलदस्ता व प्रतीक चिन्ह देकर आत्मीय सम्मान किया गया।
डॉक्टर्स की सेवा व समर्पण से मिलती है नव जिंदगी – ओमी
लॉयंस क्लब रायगढ़ मिडटाउन व प्राइड क्लब ने मनाया डॉक्टर्स डे
