रायगढ़. विगत दिनों खाना पकाने के दौरान एक महिला झुलस गई थी, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई, घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम नारायणपुर निवासी फुलमेत डेलकी पति दुखीराम डेलकी (45 वर्ष) के बेटा-बहू विगत 25 जून को खेत में काम करने के लिए चले गए थे, इस दौरान फुलमेत डेलकी चूल्हा पर खाना पका रही थी, तभी अचानक उसे चक्कर आया और चूल्हा पर ही गिर गई, जिससे उसका दायां हाथ गंभीर रूप से झुलस गया। ऐसे में शाम करीब पांच बजे जब उसके परिजन घर पहुंचे तो उसे झुलसे हालत में देख उपचार के लिए लमडांड स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने रेफर कर दिया, जिससे लैलूंगा अस्पताल में भर्ती कर उपचार करा रहे थे, ऐसे में जब उसकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो विगत 13 जुलाई को डाक्टरों ने रायगढ़ रेफर कर दिया, इससे मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान 16 जुलाई की शाम को मौत हो गई, ऐसे में गुरुवार को घटना की सूचना मिलते पर चक्रधरनगर पुलिस ने शून्य में मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मर्ग डायरी संबंधित थाना भेजने की तैयारी चल रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद मर्ग जांच के बाद ही वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
झुलसी महिला की उपचार के दौरान मौत
