रायगढ़। शहर की अग्रणी सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर के सभी सदस्यगण हर वर्ष रायगढ़ रोटरी ग्रेटर के संस्थापक रोटेरियन पुरुषोत्तम अग्रवाल संजीवनी के विशेष मार्गदर्शन में एक जुलाई को डॉक्टर्स डे का यादगार आयोजन करते हैं। वहीं आज सदस्यों ने 2025 – 26 के अध्यक्ष मनोज जायसवाल, सचिव नयन अग्रवाल व कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल के सानिध्य में डॉक्टर्स डे का शानदार आयोजन किया व संजीवनी नर्सिंग होम में डॉ विधानचंद्र राय की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर नमन् किया।
सम्मान में मनाते हैं डॉक्टर्स डे
रायगढ़ रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर के संस्थापक रोटेरियन पुरुषोत्तम अग्रवाल संजीवनी ने सारगर्भित उद्घोबधन में कहा कि
हमारे देश के चिकित्सा पेशेवरों की अथक सेवा, समर्पण और त्याग को समझते हुए उनके सम्मान में एक जुलाई को डॉ विधानचंद्र राय के जन्म दिवस पर राष्ट्रीय डॉक्टर के रुप में दिवस मनाया जाता है। आज का यह पावन दिन सम्मानीय चिकित्सकों की महत्वपूर्ण योगदान का सम्मान है।
डाक्टरों का किया आत्मीय सम्मान
डॉक्टर्स डे के पावन अवसर पर रोटरी क्लब ग्रेटर के सभी सदस्यों ने शहर के ख्यातिलब्ध चिकित्सक डॉ के. एन पटेल, डॉ प्रकाश मिश्रा, डॉ अनिल तिर्की, डॉ पीके गुप्ता, डॉ रुपेंद्र पटेल सहित 48 नामचीन चिकित्साकों को उनके स्थान पर जाकर गुलदस्ता, शाल, श्रीफल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
सीए का किया गया सम्मान
डॉक्टर्स डे कार्यक्रम के पश्चात सीए डे के पावन अवसर पर भी क्लब के सभी सदस्यों ने शहर के सम्मानीय सीए आलोक कुमार अग्रवाल, बालकिशन केडिया, विनोद खजांची,
संजय सोनी, दिनेश अग्रवाल संतोष टिबरेवाल, विकास अग्रवाल का गुलदस्ता व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इनका रहा योगदान
डॉक्टर्स डे व सीए डे कार्यक्रम को भव्य व सफल बनाने में रोटेरियन पुरुषोत्तम अग्रवाल संजीवनी, अध्यक्ष मनीष जायसवाल, सचिव नयन अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष नीरज गुप्ता, पूर्व सचिव सूरज जायसवाल, कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल, प्रो रामजी लाल अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, गिरधर खेमका सहित अनेक सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर ने यादगार ढंग से मनाया डॉक्टर्स डे
शहर के 48 नामचीन चिकित्साकों का किया आत्मीय सम्मान
