भटगांव। नपं में घरेलू नल कनेक्शन मे कई दिनों से पानी आना बंद हो गया है। कब तक पानी घरेलू नल कलेक्शन मे आएगा इसकी ना ही मुनादी, ना ही सूचना नपं भटगांव द्वारा नही दिया जा रहा है। जिससे घरेलू नल कलेक्शन के हितग्राहियों को पानी के अभाव में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और नपं अधिकारी इस ओर ध्यान नही दे रहे है। राज्य व केन्द्र सरकार तथा जिला कलेक्टर तक आम जनता की समस्याओं को लेकर अधिकारियों की समीक्षा बैठक मे पानी की समस्या को दूर करने के निर्देश दिए जाते है परंतु उनके अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारी द्वारा उन के आदेशों का पालन किस तरह से किया जा रहा है जिससे आम जनता में समस्या बनी हुई है। नपं में तीन दिनो से घरेलू नल कलेक्शन मे पानी आना बंद हो गया है जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।
नपं द्वारा कब तक नगर वासियों को पानी मिलेगा की मुनादी नही किया गया ना ही सूचना दिया गया। जिसके कारण नगरवासी पानी की लिए घरेलू नल कनेक्शन होते हुए भी घर के बाहर जा पानी लाकर घरेलू कार्य मे उपयोग कर रहे है। नपं द्वारा इन दिनो नगर वासियों के लिए कोई टैंकर की व्यवस्था कर लोगो की समस्या को दूर करने का प्रयास नही किया गया। जिसके कारण नगर वासी पिछले तीन दिनो से पानी की समस्या से जुझ रहे है। वही स्कूल सतर्् प्रारंभ होने से बच्चो को स्कूल जाने, स्नान के लिए घरेलू कार्यों के लिए तथा अन्य कार्य के लिए दिनचर्या मे बदलाव देखा जा रहा है पानी की आवश्यकता को पूरा करने पानी के लिए घर से बाहर इधर उधर भटक रहे है। भटगांव नपं एक ऐसा नपं है जहां पानी की समस्या होने पर समान नही, मिस्त्री नही होने से पानी की सप्लाई थोड़े और दिनो के लिए बाधित रहता है क्योकि पानी सप्लाई संबंधित समान नपं मे उपलब्ध नही रहता उसको अन्य स्थानों से खरीद कर उपयोग मे लाया जाता है, जहां यह कहावत सार्थक सिध्द होता है कि आग लग ने पर कुआ की खुदाई करना है। जहां पूर्व में भी पानी से सप्लाई संबंधित रहा तो मोटर, सहित अन्य समान अतिरिक्त मे नपं मे नही रहता है बाहर से समान, मिस्त्री बुलाकर रिपेयरिंग किया जाता है। समाचार प्रकाशन से क्या कुछ कार्यवाही नपं द्वारा किया जाता है या फिर नपं अधिकारी यू मौन धारण करे चुपचाप बैठे रहते है ये तो आने वाला समय ही बतायेगा। वही नगरवासी मनोज साहू, नारायण देवांगन व धनेश्वर पटेल ने हमारे संवाददाता को बताया कि नगर मे तीन दिनों से घरेलू नल कनेक्शन मे पानी नही आ रहा है। जिसके कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
सीएमओ के सुस्त रवैया : तीन दिनों से नही आ रहा पानी
