सारंगढ़। पीएचई विभाग के एसडीओ कंवर ने कलेक्टर सारंगढ़ बिलाईगढ़ श्री चौहान जी के समक्ष बताया था कि – मार्च में साराडीह बैराज से जल आवर्धन योजना के माध्यम से शहर में जल आपूर्ति प्रारंभ कर दी जाएगी । 16 मार्च को नगर के प्रथम नागरिक नपा अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अमित अग्रवाल, अजय गोपाल , पूर्व नपा उपाध्यक्ष व पार्षद अमित तिवारी , पूर्व विधायक केराबाई मनहर, नपा उपाध्यक्ष रामनाथ सिदार , पार्षद सत्येंद्र बरगाह एवं अन्य पार्षदों व भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज जायसवाल पीएचई एसडीओ कंवर साहब की उपस्थिति में शहर में पाइप लाइन विस्तार के लिए भूमि पूजन किया गया ।
एसडीओ पीएचई श्री कंवर साहब ने बताया कि- सारंगढ़ नगर आवर्धन जल प्रदाय योजना की स्वीकृत लागत 3447. 80 लाख है। जिसमें क्लियर वॉटर पंपिंग मेंन भूमि पूजन जिसकी लागत 402. 72 लाख रुपए की है । जिस में से महानदी साराडीह बैराज से जल सारंगढ़ मवेशी बाजार जल केंद्र तक पहुंच गई है । अब नगर में उसके सुचारू संचालन के लिए ,साथ ही साथ महानदी से प्राप्त जल को पीने योग्य बनाने के लिए क्लियर वॉटर पंपिंग मेन का भूमि पूजन नगर पालिका अध्यक्ष सोनी अजय बंजारे, पूर्व विधायक केराबाई मनहर भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की उपस्थिति में आचार संहिता लगने के 5 घंटा पूर्व भूमि पूजन किया गया है । इस कार्य से मार्च में ही शहर में महानदी से प्राप्त जल का उपभोग शहरवासी कर सकते हैं , ऐसी संभावनाएं व्यक्त की जा रही है।
साराडीह जल आवर्धन योजना का नगर में पाइप लाइन विस्तार का भूमि पूजन
