सारंगढ़। रायगढ़ लोकसभा सीट के लिए आज नामांकन शुरू होगया है, जो 19 अप्रैल तक चलेगा। 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी । 22 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। इस सीट पर 7 मई को मतदान होगा। रायगढ़ संसदीय सीट एसटी अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने नए चेहरों को मैदान में उतारा है, बीजेपी ने राधेश्याम राठिया को टिकट दिया। वहीं कांग्रेस ने डॉ. मेनका सिंह के रुप में महिला प्रत्याशी पर दांव लगाया है। दोनों ही प्रत्याशी पहली बार चुनाव में उतरे हैं । रायगढ़ लोकसभा के हेतु लिए गए 12 अप्रैल को कुल फॉर्म 9 है । जिसमें मदन प्रसाद गोंड गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, राजेंद्र मिंज इंडिया ग्रींस पार्टी, श्रीमती पूजा सिदार निर्दलीय, प्रकाश कुमार उरांव निर्दलीय, राधेश्याम राठिया भाजपा, इनोसेंट कुजूर बसपा, फकीर चंद सिदार बसपा, गुलेश्वर पैंकरा भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, महेंद्र कुमार सिदार भारत आदिवासी पार्टी के द्वारा फार्म लिया गया है।
रायगढ़ लोकसभा सीट नामांकन शुरू

By
lochan Gupta
