रायगढ़। दानी पारा और स्टेशन रोड स्थित दुर्गा सैलून परिवार की श्रीमति कांता देवी (पति स्व. विष्णु प्रसाद श्रीवास) का दु:खद निधन हो गया। वे मनोज श्रीवास और महेश श्रीवास की माता थी। उनकी अंतिम यात्रा कल सुबह 9:30 बजे दानी पारा स्थित उनके निवास से निकाली जाएगी..