तमनार। विकास खण्ड तमनार के प्राथमिक व माध्यमिक शाला नूनदरहा संकुल औराईमुड़ा शाला परिसर में शाला प्रबंधन समिति, पालकों, छात्र -छात्राओं एवं शिक्षकों की उपस्थिति में परम्परागत रूप से मां शारदा के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर प्राथमिक व माध्यमिक शाला नूनदरहा, नावाडीह, केराखोल का संयुक्त रूप से समर कैम्प का आयोजन में प्रमुख रूप से व्यायाम/ योगाभ्यास, नैतिक शिक्षा एवं स्वच्छता, 2 से 20 तक पहाड़ा का अभ्यास, एवं बाल गीत एवं कविता का हाव- भाव एवं गतिविधि के साथ स्वतंत्र वातावरण में अभ्यास कराया गया। ग्रीष्म कालीन अवकाश में छात्रों को शैक्षिक एवं सह शैक्षिक गतिविधियों से जोड़े रखने हेतु शासन के मंशा अनुरूप विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी तमनार मोनिका गुप्ता, सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी उत्तर कुमार सिधार एवं विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक जयप्रकाश साहू जी के मार्गदर्शन एवं संकुल प्राचार्य और संकुल समन्वयक के कुशल नेतृत्व में सभी शिक्षकों के सहयोग से समर कैम्प का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में 57 छात्र- छात्रा, 16 पालक, 9 शाला प्रबंधन समिति के सदस्य तथा 7 शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए। आज के कार्यक्रम को देखकर पालकों और बच्चों का उत्साह दुगुना हो गया और भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम कराने की बात कही गई। समर कैम्प के दुसरे दिन के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से व्यायाम एवं योग शिक्षा, 2 से 20 तक पहाड़ा का अभ्यास, नैतिक शिक्षा, चित्रकला एवं मिट्टी के खिलौना निर्माण जैसे गतिविधियों को शामिल किया गया।कार्यक्रम संकुल समन्वयक श्रवण कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में नरेन्द्र कुमार पटेल प्रधानपाठक माध्यमिक शाला नूनदरहा, रामेश्वर चौहान प्रधानपाठक प्राथमिक शाला नूनदरहा, शिक्षक लम्बोदर सिंह राठिया, सहायक शिक्षक अर्पणा शर्मा, चित्ररेखा पैंकरा, लक्ष्मी प्रसाद राठिया प्रधानपाठक प्राथमिक शाला नावाडीह एवं चन्द्रमणी चौहान प्रधानपाठक प्राथमिक शाला केराखोल द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए विभिन्न गतिविधियां कराया गया।
नूनदरहा स्कूल में समर कैम्प से छात्र छात्राएं गदगद

By
lochan Gupta
