रायगढ़। जमीन विवाद को लेकर एक शख्स ने बंदूक लेकर ग्रामीणों को धमकी दी। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले में दोनों पक्ष ने थाने में शिकायत की है। हालांकि अभी केस दर्ज नहीं हुआ है। मामला कापू थाना क्षेत्र के गोलाबुड़ा गांव का है।
दरअसल, 3 जून को जमीन विवाद को लेकर जशपुर के पत्थलगांव निवासी प्रीतपाल सिंह भाटिया बंदूक लेकर गांव पहुंच गया। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, प्रीतपाल सिंह हाथ में बंदूक लिए ग्रामीणों को धमका रहे हैं। जब एक ग्रामीण ने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू किया, तो प्रीतपाल ने बंदूक को कार में रख दिया। वीडियो में दूसरे पक्ष पर भी टांगी लेकर आने का आरोप लगाया गया। हालांकि ऐसा कुछ वीडियो में नजर नहीं आता।
मामले में जांच की जा रही
इस मामले में कापू थाना प्रभारी कमल सिंह राजपूत ने बताया कि, दोनों पक्षों ने शिकायत की है। मामले में विवेचना चल रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कांग्रेस ने किया वीडियो शेयर
अब कांग्रेस ने भी इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उसमें लिखा है कि डबल इंजन सरकार ने बुलडोजर जेसीबी ट्रेंड पर है। रायगढ़ के कापू क्षेत्र में जमीन विवाद से जुड़ा यह वीडियो देखिए, ऐसी ही घटनाएं खूनी रंजिश में तब्दील होती है। मौके पर न पटवारी है न कोई प्रशासनिक अधिकारी न सुरक्षा, हां बंदूक की नोक पर धमकी और कब्जा जारी है।
बंदूक लहराकर ग्रामीणों को दी धमकी
मामला जमीन विवाद का, दोनों पक्षों ने दर्ज कराई शिकायत
