रायगढ़। बीते सप्ताह दो दिन के आड़ में हुई बस दुर्घंटनाओं को लेकर आरटीओ विभाग ने सघन जांच पड़ताल शुरू की है। जिले की सडक़ों पर लापरवाही पूर्वक दौड़ रही बसों के फिटनेश से लेकर बस चालकों की जांच की जा रही है। जांच के दौरान खामियां पाई जाने पर उनपर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आरटीओ उडऩदस्ता की टीम ने जिले के विभिन्न मार्गों पर जांच पड़ताल करते हुए बसों की चेङ्क्षकग की, जिसमें चार बसों में खामियां पाए जाने पर करीब 63 हजार रुपए का जुर्माना ठोका है।
इस संबंध में विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जिला परिवहन विभाग के नेतृत्व में आरटीओ उडऩदस्ता की टीम ने लापरवाह बस चालकों व बगैर फिटनेश की सडक़ों पर दौड़ रही बसों के खिलाफ सघन जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। यहां यह बताना लाजिमी होगा कि बीते सप्ताह दो बस दुर्घटनाएं हुई थी, जिसमें एक की मौत हुई थी और कई यात्री घायल हो गए थे। जिसे गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने आरटीओ विभाग को जांच-पड़ताल कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद आरटीओ उडऩदस्ता की विभिन्न टीमों ने जिले के विभिन्न मार्गों पर जांच अभियान छेड दिया है। बगैर फिटनेश के अलावा लापरवाह बस चालकों के खिलाफ धारा 66/192, 115/190 (2), 9/177, 104/ 177, पीएसव्ही टेक्स के तहत कार्रवाई करते हुए 62 हजार 845 रुपए का जुर्माना कर वसूली की गई है।
दुर्घटनाओं के बाद जागा आरटीओ
चार बसों पर हुई कार्रवाई, 63 हजार का लगा जुर्माना



