धरमजयगढ़। धरमजयगढ़ से उरगा रेलवे लाइन निर्माण कार्य के लिए नदी से रेत का अवैध परिवहन करने वाले दो हाइवा वाहन को जब्त करने की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। रायगढ़ जिले के छाल थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम हाटी के पास से मांड नदी पर रेत का उत्खनन और परिवहन लंबे समय से किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि इस रेत का उपयोग रेलवे लाइन निर्माण कार्य में किया जा रहा था। रेत के अवैध उत्खनन पर पुलिस की इस कार्रवाई के बाद हडक़ंप मच गया है। छाल पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना पर लम्बे समय से अवैध रेत उत्खनन कर रहे आई एस सी कंपनी के रेत से भरे दो हाइवा पर कार्यवाही की गई है। इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार आई एस सी नामक एक कम्पनी जो धरमजयगढ़ से उरगा रेल लाइन विस्तार परियोजना में काम कर रही ठेका कंपनी है, जो कि छाल थाना क्षेत्र के हाटी के माण्ड नदी से अवैध रेत उत्खनन कर उपयोग में लंबे समय से लाया जा रहा था। जिसकी सूचना मुखबिर के द्वारा बीते रात पुलिस को होने के बादे पुलिस ने दोनों वाहन चालकों से लोड रेत के दस्तावेज पेश करने को कहा। वैध दस्तावेज पेश नही किये जाने पर उक्त दोनों वाहनों को पुलिस अपने हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही कर रही है।