धरमजयगढ़। वनमंडल धरमजयगढ़ अंतर्गत आने वाले बाकारूमा रेंज में बुधवार को वन विभाग की एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। जहां वन प्रबंधन समिति की मदद से वन विभाग ने लकड़ी तस्करी में संलिप्त एक हाइवा, दो कार, एक पिकअप और एक बाइक को जब्त किया है। अधिकारियों के मुताबिक इस मामले में संलिप्त 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार ससकोबा गांव के समीप कपियाभौना जंगल के रिजर्व फारेस्ट एरिया में कीमती इमारती साल वृक्षों की अवैध कटाई व तस्करी की सूचना वन विभाग को मिली। इस मामले की सूचना मिलते ही बाकारूमा रेंजर विष्णु प्रसाद मरावी ने तत्परता दिखाते हुए अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। वन विभाग की टीम ने एक ट्रक सहित चार वाहन को जब्त कर लिया है। जिसमें हाइवा वाहन अवैध रूप से साल की लकडिय़ों से लदा हुआ था। इसके अलावा इस मामले में वन विभाग द्वारा 8 आरोपियों को पकड़ा गया है। फिलहाल वन विभाग की टीम आवश्यक कानूनी प्रक्रियाओं में जुटी हुई है। वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि कंपार्टमेंट नंबर 96 आर एफ में कीमती लकडिय़ों की अवैध कटाई कर तस्करी की कोशिश की जा रही थी जिसे वन विभाग द्वारा नाकाम कर दिया गया है।
इस मामले में धरमजयगढ़ वन मंडल अधिकारी जितेंद्र कुमार उपाध्याय ने बताया कि लकड़ी तस्करी की जानकारी मिलते ही वन विभाग द्वारा मौके पर दबिश देकर पांच वाहनों को पकड़ा गया है। जिसमें लकड़ी लोड हाइवा, दो कार, एक पिकअप और एक बाइक को जब्त किया गया है। इधर, इस पूरे मामले पर लैलूंगा फारेस्ट एसडीओ ने बताया है कि इस मामले में कुल 5 वाहन जब्त किए गए हैं। फारेस्ट एसडीओ ने बताया कि लकड़ी तस्करी में संलिप्त कुल 8 लोगों को गिरफ्तार गया है। फिलहाल पकड़े गए आरोपियों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है।
लकड़ी तस्करी में संलिप्त हाइवा समेत 5 वाहन जब्त
8 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
