रायगढ़। दो छात्र बाइक से परीक्षा देने के लिए घर से निकले थे, इस दौरान एनएच-49 पर अज्ञात वाहन से पीछे से ठोकर मारकर भाग निकला, जिससे एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई तो दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सोडक़ा निवासी तेजप्रताप चौहान (19 वर्ष) और उसका साथी अनुराग चौहान कॉलेज में सेकेंड ईयर का छात्र है, इससे बुधवार को सुबह करीब 6 बजे घर से परीक्षा देने के लिए एक ही बाइक से बाराद्वार जा रहे थे। इस दौरान एनएच-49 पर ग्राम पलगढ़ा के पहाड़ के पास पहुंचे थे, तभी पीछे से आ रही कोई अज्ञात वाहन के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार दोनों को युवकों को जोरदार ठोकर मार कर भाग निकला, इससे दोनों छात्र सडक़ में अचेत हालत में पड़े थे। ऐसे में राहगीरों ने देखा तो इसकी सूचना खरसिया पुलिस को दिया, जिससे पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को उपचार के लिए खरसिया भेजा जहां प्राथमिक जांच में ही डाक्टरों ने तेजप्रताप चौहान को मृत घोषित कर दिया, वहीं उसका साथी अनुराग चौहान को गंभीर चोट लगने से उसको बेहतर उपचार के लिए रायगढ़ रेफर किया गया है। आसपास के लोगों का कहना है कि जब से एनएच-49 चालू हुआ है, तब से इस मार्ग से गुजरने वाले वाहनों की गति काफी तेज होती है, जिसके चलते हमेशा हादसे होते रहता है। ऐसे में अब पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपी चालक की पतासाजी शुरू कर दी है।
भारी वाहन की ठोकर से एक छात्र की मौत, दूसरा गंभीर
परीक्षा देने के लिए बाइक से निकले थे दोनों छात्र
