रायगढ़। एक युवक चार दिन पहले मार्निंग वॉक पर निकला था, इस दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मारकर भाग गया, जिससे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ जिला के सरसीवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भिनोदा निवासी शिवकुमार सोनी पिता सहसराम सोनी (40 वर्ष) राजमिस्त्री का काम करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। ऐसे में विगत 17 मई को उसने सुबह पांच बजे घर में बताया कि मार्निंग वॉक करने जा रहा है, इससे थोड़ा लेट से घर आएगा, इस दौरान अभी अपने घर से कुछ दूर ही पैदल पहुंचा था कि किसी अज्ञात वाहन चालक ने उसे ठोकर मारकर फरार हो गया था, ऐसे में गांव के लोगों ने देखा तो इसकी सूचना उसके परिजनों को दिया, इससे परिजन उसे उपचार के लिए पहले सरसीवां अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर तत्काल उसे सारंगढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन जब यहां पहुंचे तो उसकी स्थिति और गंभीर होने लगी थी, इससे तत्काल रायगढ़ रेफर किया गया, जिससे अपेक्श अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा था, लेकिन सिर व शरीर के अंदरुनी हिस्से में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी तबीयत में सुधार नहीं हो रहा था। इस दौरान 20 मई को शाम करीब तीन बजे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर बुधवार को जूटमिल पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं परिजनों का कहना है कि अभी तक यह खुलासा नहीं हो पाया है कि शिवकुमार को कौन वाहन ठोकर मारा है, ऐसे में अब पुलिस जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।
सडक़ दुर्घटना में घायल युवक ने दम तोड़ा
