धरमजयगढ़। थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक द्वारा अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। परिजनों के अनुसार मृतक कोरबा जिले के गुरमा क्षेत्र की एक लडक़ी को पसंद करता था और लगातार उसके संपर्क में रहता था। बीते कुछ समय से वह काफी तनाव में रह रहा था। वहीं, युवक के आत्महत्या की सूचना पर पुलिस मर्ग कायम कर आगे की जांच में जुट गई है। दूसरी ओर एक अन्य घटना मे कालेज की एक छात्रा ने घर के म्यार में फांसी लगाकर जान दे दी। फिलहाल छात्रा के द्वारा खुदकुशी करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के उदउदा गांव की है। जहां बीती रात सुकेश नामक युवक ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के बारे में मृतक के बड़े भाई ने पुलिस को बताया कि बीती रात घर के लोग खाना खाने के बाद सो रहे थे। प्रार्थी ने बताया कि वह अपने मंझले भाई के साथ एक कमरे में सो रहा था। इस बीच रात में प्रार्थी लघुशंका के लिए बाहर निकला। जिसके बाद करीब आधे घंटे बाद वापस आने पर देखा कि उसके मंझले भाई सुकेश ने फांसी लगा ली है। जिसके बाद परिजनों ने इस बात की सूचना थाने में दी। वहीं, सरपंच व अन्य लोगों के साथ घटना की तस्दीक करते हुए धरमजयगढ़ पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।
युवक व युवती ने फांसी लगाकर दी जान
जांच में जुटी पुलिस
